
कोयले का अवैध परिवहन जोरों पर पुलिस की नजर से बच ये बच नहीं पाए 3 लाख से अवैध कोयला परिवहन के दौरान इस तरह आए पकड़ में …..63 टन कोयले की हो रही थी अवैध परिवहन …..भेजे गए जेल …कहां और किसके इशारे पर हो रहा ये कोयले का काला खेल पर्दे के पीछे….
● *कोयले का अवैध परिवहन कर रही ट्रक और ट्रेलर वाहन जब्त, #पूंजीपथरा पुलिस की कार्यवाही*……
● *दोनों वाहनों में लोड करीब 3.10 लाख रूपये का कोयला मय वाहन जप्त कर लाया गया थाने*…..
● *ड्रायवरों के पास नहीं थे कोयला परिवहन के कागजात, #पूंजीपथरा पुलिस कार्यवाही कर भेजी रिमांड पर*….
*रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारियों द्वारा कोयले के अवैध संग्रहण एवं परिवहन पर निगरानी रखकर कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में आज दिनांक 21.12.2022 को #पूंजीपथरा थाना प्रभारी जितेंद्र एसैया एवं हमराह स्टाफ द्वारा देहात भ्रमण, माइनर एक्ट की कार्यवाही दौरान मुखबीर सूचना पर पूंजीपथरा-तमनार चौंक पर वाहनों को चेक कर परिवहन के कागजात जांच किये गये । इस दौरान ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 ए.आर. का वाहन चालक राजेश कुमार पटेल निवासी सीधी (मध्य प्रदेश) तथा 14 चक्का ट्रक सीजी 10 ए.सी. 4598 का वाहन चालक जोगेंदर विश्वकर्मा निवासी औरंगाबाद बिहार दोनों ड्रायवरों के पास कोयला परिहन के कागजात नहीं थे । वाहनों में क्रमशः 33.320 टन 30.940 टन कोयला जुमला कीमत ₹3,10,000 का लोड पाया गया । लोड कोयला एवं गंतव्य स्थान के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों ड्राइवरों से पुलिस स्टाफ को गोलमोल जवाब दे रहे थे । वाहनों में लोड कोयला चोरी का होने के संदेह पर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा वाहन चालकों पर 41(1+4)CrPC/ 379 IPC के तहत कार्यवाही कर वाहन चालकों को JMFC घरघोड़ा के न्यायालय पेश किया गया है । कार्यवाही में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक जितेंद्र एसैया, प्रधान आरक्षक गौतम ठाकुर, अमित तिर्की, आरक्षक विद्या सिदार की प्रमुख भूमिका रही है ।
*इन पर की गई कार्यवाही*-
(1) ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 ए.आर. 6273 का चालक राजेश कुमार पटेल पिता राम लखन पटेल उम्र 31 साल निवासी चितवरिया थाना अमिलिया जिला सीधी (मध्य प्रदेश)
(2) ट्रक क्रमांक सीजी 10 ए.सी. 4598 का चालक जोगेंद्र विश्वकर्मा पिता गोवर्धन विश्वकर्मा उम्र 26 साल निवासी ग्राम अंबा थाना नडारीकला जिला औरंगाबाद (बिहार) हाल मुकाम शिव शक्ति ट्रांसपोर्ट अकलतरा थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा