♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पदोन्नति सूची जारी करने के लिए कृषि सचिव एवं संचालक कृषि से मिला संघ का प्रतिनिधिमंडल ….छत्तीसगढ़ के कृषि विकास अधिकारियों की एक बहुप्रतीक्षित मांग पदोन्नति पश्चात एक वेतन वृद्धि ….

 

रायगढ़, ।

छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विकास अधिकारी संघ का प्रतिनिधिमंडल कृषि विकास अधिकारी से वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पदोन्नति किए जाने की मांग को लेकर प्रभारी संचालक कृषि तुलजा प्रजापति से भेंट कर पदोन्नति के संबंध में चर्चा किया। प्रतिनिधिमंडल में शेख कलीमुल्लाह प्रांत अध्यक्ष रमतु नेताम सचिव, आर पी मंडावी उपाध्यक्ष तथा श्री अजय तिवारी प्रांतीय संरक्षक, छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ एम पी आड़े संरक्षक छ ग ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ भी शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया कि इसके पूर्व संघ ने दिनांक 19,09 2022 तथा दिनांक 14 11 2022 को कृषि विकास अधिकारी से वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पद पर पदोन्नति हेतु तथा कृषि विकास अधिकारियों को पदोन्नति पश्चात एक वेतन वृद्धि का लाभ दिए जाने हेतु ज्ञापन दिया गया था । ज्ञापन पर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए प्रदेश के कृषि विकास अधिकारियों को एक वेतन वृद्धि का लाभ दिए जाने हेतु आदेश प्रसारित किया गया लेकिन पदोन्नति सूची जारी नहीं हो सकी है । जबकि ज्ञापन में माह नवंबर में ही पदोन्नति सूची जारी करने की मांग की गई थी। संचालक कृषि द्वारा बताया गया कि पदोन्नति हेतु डीपीसी प्रक्रिया संपन्न हो गई है पदोन्नति पदस्थापना हेतु वरिष्ठालय को सूची भेजा गया है। प्रतिनिधिमंडल ने दिसंबर माह में ही पदोन्नति सूची जारी करने की मांग रखी जिस पर संचालक कृषि द्वारा सहमति जताई गई। इसके पश्चात प्रतिनिधिमंडल कृषि सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह साहब से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि आपके सहयोग से छत्तीसगढ़ के कृषि विकास अधिकारियों की एक बहुप्रतीक्षित मांग पदोन्नति पश्चात एक वेतन वृद्धि का लाभ प्रदेश के कृषि विकास अधिकारियों को मिला है इसके लिए प्रतिनिधिमंडल आपको धन्यवाद ज्ञापित करता है। प्रदेश के कृषि विकास अधिकारियों की पदोन्नति वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पद पर होनी है जिसकी प्रक्रिया चल रही है यदि पदोन्नति सूची वर्षांत तक जारी हो जाती है तो इसका लाभ भविष्य में वरिष्ठता गणना में मिलेगा इसलिए पदोन्नति सूची जारी करने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत है। कृषि सचिव डॉक्टर कमलप्रीत सिंह साहब के द्वारा ज्ञापन पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की गई। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय संरक्षक विजय झा अजय तिवारी छत्तीसगढ़ कृषि विकास अधिकारी संघ के प्रांत अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष राम लक्ष्मण गुप्ता सचिव रमतु नेताम कोषाध्यक्ष मनोहर नेताम महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा श्रीमती शारदा कश्यप सहित श्याम लाल नेताम दंतेवाड़ा, हेमलाल पद्माकर, मोहर सोरी, गणेश उईके कोंडागांव, घनश्याम सोरी ,रघुवीर मंडावी ,संजय मंडावी ,अनिल दीवान कांकेर ,बालमति बघेल, रुकमणी कट्टम,मदन शार्दूल, ,जितेन्द्र शार्दूल,बस्तर, योगेश्वर भोयर, प्रमिला नाग नारायणपुर ,छन्नू ठाकुर बालोद, रुकमणी ध्रुव, पुष्प लता ध्रुव गरियाबंद ,खेलन सिंह ध्रुव कोरबा, नंदिनी सिंह मंडावी धमतरी , ए,एस, उचाड़िया रायपुर ,नीलांबर सिदार रायगढ़, मिरदा जी मनेंद्रगढ़ आदि छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विकास अधिकारी संघ के पदाधिकारियों ने आशा जताई है कि संघ के मांग के अनुरूप वर्षांत तक कृषि विकास अधिकारियों की पदोन्नति सूची जारी हो सकेगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close