
कोरोना की दस्तक के पहले…कोरिया प्रशासन अलर्ट.. कल होगा मार्क ड्रिल….
अनूप बड़ेरिया
कोविड के नए वेरियंट बीएफ-7 के संक्रमण के खतरे को दृष्टिगत रखते हुए इस वेरिएंट से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा निर्देश जारी किए गए है। निर्देश के अनुपालन में राज्य शासन द्वारा सभी जिलों में कोविड प्रबंधन की आवश्यक तैयारी करने एवं 27 दिसम्बर को जीवनदायी उपकरणों को चलाने व कोविड प्रबंधन प्रोटोकॉल का मॉक-ड्रिल करने के निर्देश दिये गए हैं। इसी क्रम में कल 27 दिसंबर को कोविड हॉस्पिटल कंचनपुर में मॉक ड्रिल सुबह 10.30 बजे आयोजित की गई है जिसमें स्वास्थ्य अमला द्वारा कोविड हॉस्पिटल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के उपयोग की मॉक ड्रिल की जाएगी।