
बड़ी ब्रेकिंग::आदमखोर तेंदुए का आतंक है जारी…फिर एक ग्रामीण को बनाया शिकार…एक माह में 3 की मौत 1 घायल…
अनूप बड़ेरिया
MCB जिले के जनकपुर क्षेत्र में आदमखोर तेंदुए ने एक माह में 3 ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया है।
आज शाम को एमसीबी जिले के जनकपुर वन परिक्षेत्र स्थित ग्राम कुंवारी में ग्रामीण रामबदन बैगाअपने घर के पीछे खेत में लगे अरहर फ़सल को देख लौट रहा रहा तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके पहले तेंदुए के हमले से 11 दिसंबर को कुंवारपुर रेंज के गौधोरा निवासी 65 वर्ष की महिला फुलझरिया की मौत, 23 दिसंबर छपराटोला का सुरेश घायल 3 जनवरी उमा बाई बैगा की मौत व आज 15 जनवरी- रमदमन बैगा की मौत हुई। वन विभाग द्वारा लगातार लोगो को तेंदुए से सावधान करने के लिए मुनादी भी की जा रही है व तेंदुए को पकड़ने भरसक प्रयास भी किए जा रहें हैं।