♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कांग्रेस नेता शंकरलाल की सेवाभाव समर्पण और शालीनता के मुरीद हुए हजारों लोग…..पोरथ धाम में 40 हजार लोगों की सेवा, तीन दिवस निरंतर चलता रहा ऐतिहासिक भंडारा …. लोगों के बीच बना रहे जगह …कहा सेवा ही मेरा लक्ष्य

 

*आम जनमानस का सेवा करना ही मेरे जीवन का लक्ष्य =: शंकरलाल अग्रवाल*

रायगढ़।

मकर संक्रांति के अवसर पर 13 जनवरी से 15 जनवरी तक सरिया में पोरथ धाम में बृहद मेले का आयोजन हुआ। छत्तीसगढ़ के कई जिलों के श्रद्धालु सहित अन्य प्रदेशों से भी लोग मकर संक्रांति स्नान एवं पवित्र पोरथ धाम के दर्शन के लिए रायगढ़ विधानसभा के पोरथ पंचायत में पहुंचे थे। मेले में लाखों की संख्या में आगंतुक श्रद्धालु एवं क्षेत्र के भक्तों के लिए रायगढ़ के कांग्रेस नेता एवं ख्याति प्राप्त समाजसेवी शंकरलाल अग्रवाल द्वारा तीन दिवसीय भंडारे का विशाल आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय भंडारे में शंकरलाल अग्रवाल के सेवा भाव और आम नागरिकों के प्रति समर्पण और शालीनता के लोग मुरीद हो गए। पिछले 3 दिनों में पोरथ धाम में एक लाख से भी अधिक लोग दर्शन और स्नान कर पुण्य के भागी बने हैं। पोरथ धाम में समाजसेवी कांग्रेस नेता शंकरलाल अग्रवाल द्वारा आयोजित भंडारे में लगभग 40 हजार से अधिक लोगों ने भंडारे प्रसाद का आनंद व लाभ उठाया है। समाजसेवी के द्वारा कार्यक्रम मेला स्थल में भंडारे के साथ-साथ श्रद्धालुओं के ठहरने एवं विश्राम करने हेतु विश्राम गृह का व्यवस्था किया गया। साथ ही श्रद्धालुओं के सेवा के लिए भंडारे के साथ साथ स्वच्छ पानी की व्यवस्था उनके द्वारा की गई। जन चर्चा है कि रायगढ़ के शंकरलाल किसी पद में ना होते हुए भी क्षेत्र के जनता के लिए जो कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है। जो उम्मीद लोग किसी चुने हुए जनप्रतिनिधि या नेता से करते हैं उससे कहीं ज्यादा बढ़ चढ़कर शंकरलाल लोगों की सेवा कर रहे हैं। शंकरलाल ने पोरथ धाम में भंडारे के अलावा भी बहुत कुछ ऐसे जन सरोकार के कार्य किये है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। शंकरलाल के द्वारा आयोजित इस भंडारे को लोग राजनीतिक क्षेत्र में उनका मास्टर स्ट्रोक मान रहे हैं‌। क्योंकि शंकरलाल के चाहने वाले या उनके समर्थक उन्हें राजनीति के क्षेत्र में भी एक सशक्त दावेदार के रूप में देख रहे हैं।

हालांकि शंकरलाल दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आमजन की सेवा करने में विश्वास रखते हैं। इस आयोजन के संबंध में उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बाद रायगढ़ विधानसभा सरिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत फोरथ तथा नवगठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के लिए यहां पहला ऐसा आयोजन है जहां लाखों की संख्या में लोग मेला में एकत्र हुए हैं। यहां आने वाले लोगों तथा श्रद्धालु को किसी प्रकार के परेशानियों का भी सामना ना करना पड़े इसलिए ऐसी व्यवस्था की गई। शंकरलाल ने बताया कि वह केवल सच्चे मन से सेवा करना चाहते है जनमानससेवा ही उनके जीवन का प्रमुख लक्ष्य है। ने बताया कि इस वृहद आयोजन को सफल बनाने में सरिया क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता खीर सागर दास महाराज, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सफेेद गुप्ता , पूर्व जिला कांग्रेेस कमेटी प्रवक्ता दीपक मंडल, रायगढ़ के कांग्रेस नेता मनोरंजन नायक, सरिया‌‌ क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता ग्राम पंचायत पोरथ के सरपंच, क्षेत्र के जिला पंचायत ,जनपद पंचायत के सदस्य गण एवं प्र आयोजन समिति के सभी सदस्य गणों के सहयोग एवं मार्गदर्शन में ही यह बृहद कार्यक्रम संपन्न हो सका है। वही इस वृहद आयोजन को सफल बनाने के लिए शंकर अग्रवाल ने पूरे अंचल वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उनके द्वारा पोरथ में बनाए गए विश्राम गृह और भंडारे मैं श्रद्धालुओं के साथ-साथ दर्शन करने वाले कई राजनीतिक दलों के नेता एवं कार्यकर्ताओं शासकीय विभाग के अधिकारी कर्मचारी शिक्षक आदि ने भी शिरकत की है। शंकरलाल द्वारा आयोजित इस जन सेवा के कार्य की लोग भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।

*दीपावली की तरह घर हुआ रोशन *

कोरोना काल के बाद पोरथ में यह पहला आयोजन था इस मकर संक्रांति मेले के आयोजन को लेकर ग्रामीण तथा पोरथ पंचायत के समस्त नागरिक अत्यंत उत्साहित थे। पोरथ के ग्रामीणों का उत्साह तब 4 गुना और अधिक बढ़ गया जब 11 जनवरी की शाम समाजसेवी शंकरलाल अग्रवाल के दिशा निर्देश पर उनके सहयोगीयो ने पोरथ के लगभग डेढ़ सौ से अधिक घरों में जगमगाते झालर लाइटों का वितरण कर दिया। शंकरलाल चाहते थे कि मकर संक्रांति के शुभ अवसर ग्रामीण दीपोत्सव की तरह मनाएं। उनके इस प्रयास से लगभग डेढ़ सौ से अधिक घर दीपोत्सव की तरह जगमगा उठा शंकरलाल द्वारा इस अनूठी पहल पर स्थानी ग्रामीणों का कहना है कि यह मकर संक्रांति का उत्सव उनके लिए दीपोत्सव जैसा माहौल बना दिया है ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से समाजसेवी शंकरलाल अग्रवाल का आभार व्यक्त किया है।

*सेवा भावना से प्रभावित होकर युवाओं ने की जनसेवा*

सामाजिक क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से जनसेवा का कार्य कर रहे समाजसेवी कांग्रेस नेता शंकरलाल अग्रवाल के समर्पण भावना को देखकर क्षेत्र के युवा अति उत्साहित एवं प्रभावित होकर पोरथ के महोत्सव में उनके साथ खड़े नजर आये। तोरा, सुरसी, पड़ीगांव, सरिया, भठली, लूकापारा, कुर्रा परसरामपुर सहित आसपास के 300 से अधिक युवा शंकरलाल अग्रवाल के सानिध्य में रात दिन मेहनत कर लोगों की सेवा की है कार्यक्रम के संबंध में तोरा के वीरा प्रधान एवं उनके टीम ने बताया कि आसपास के किसी भी मेले के इतिहास में ऐसा वृहद व्यवस्था किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं किया गया है क्षेत्र के सभी युवा शंकरलाल अग्रवाल के सामाजिक कार्य से प्रभावित है और हर समय अब उनके साथ रहेंगे।

*अंचल के लोग कर रहे हैं सराहना*

4 धाम के मेले के आयोजन के इतिहास में आज तक किसी एक व्यक्ति द्वारा इस तरीके के वृहद भंडारे या सेवा भाव का काम नहीं किया गया है लोग इस आयोजन को ऐतिहासिक बता रहे हैं पोरथ के सुनील बारीक का कहना है इतना वृहद भंडारे का आयोजन आज से पहले कभी नहीं हुआ है यह शंकरलाल अग्रवाल का द्वारा जन सेवा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कार्य है इसे लोग हमेशा याद रखेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रह्लाद प्रधान का मानना है समाजसेवी शंकरलाल ने मानव सेवा का एक नया मिसाल कायम किया है लगभग 60 70 हजार लोगों के लिए भंडारे की व्यवस्था के साथ-साथ पानी की व्यवस्था करना कोई आसान काम नहीं है शंकरलाल अग्रवाल ने अपने मजबूत टीम के साथ यह कर दिखाया है जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। पुलिस ऋषि आश्रम समिति के सचिव चंदन सिंह ठाकुर ने भंडारे के आयोजन के लिए सभी सेवा कर्मियों का खूब प्रशंसा की है उन्होंने बताया कि 3 दिन तक चले इस वृहद भंडारे में हजारों लोगों ने जलपान ग्रहण किया है जो साधारण बात नहीं है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close
preload imagepreload image