
आगाज हुआ झूमका जल महोत्सव का…आरु साहू ने बांधा शमां.. मोहा मन…उमड़ी भारी भीड़…
अनूप बड़ेरिया
आज मंगलवार को झुमका जल महोत्सव का शानदार आगाज हुआ। संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों को जिला प्रशासन की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

इसके बाद अतिथियों ने शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के स्टॉल का अवलोकन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छग की प्रसिद्ध बाल कलाकार आरु साहू ने कई शानदार गीतों की प्रस्तुति कर शमां बांध दिया। इस दौरान दर्शकों की भारी भीड़ रही। कलेक्टर विनय लंगेह के नेतृत्व में जिला प्रशासन की शानदार व जानदार व्यवस्था रही।