
गुलाब कमरो MCB में तो डॉ. विनय कोरबा में करेंगे ध्वजारोहण… कोरिया में करेंगे यह मंत्री..गणतंत्र दिवस समारोह…
अनूप बड़ेरिया
छग शासन से जारी आदेश के मुताबिक कोरिया जिले में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ध्वजारोहण करेंगे। वहीं नवीन MCB जिले में भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरो व कोरबा जिले में मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ध्वजारोहण करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर तो विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत शक्ति में ध्वजारोहण करेंगे। देखें पूरी लिस्ट-