
आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिये 20 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित
रायगढ़, 6 जुलाई2021/ एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ ग्रामीण के आंगनबाड़ी केन्द्र में सहायिका 3 पद रिक्त है, जिसके लिये 20 जुलाई 2021 शाम 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिका हेतु आवेदन मंगाये गये है इनमें सेक्टर लोईंग के ग्राम पंचायत बरलिया, बंगुरसिया के तिलगा एवं नंदेली के ग्राम-बायंग शामिल है। इच्छुक आवेदिका नियत एवं समय पर अपना आवेदन एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ (ग्रामीण)में सीधे कार्यालयीन अवधि में जमा कर सकते है। इन संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते है।