♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भूपेश सरकार…सौगातों की बौछार::-विनय जायसवाल..2.5 करोड़ का भूमिपूजन…

अनूप बड़ेरिया

एमसीबी/ चिरमिरी । नगरपालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल ने लगभग 211.518 लाख का भूमिपूजन किया ।

जिसमें अधोसंरचना मद से कोरिया कॉलरी पोखरी से बाज़ार तक बी.टी. रोड़ नवीनीकरण कार्य लागत 12.00 लाख, वार्ड क्रमांक 36, 37, एवं 39 डोमनहिल के विभिन्न बी. टी. रोड़ का नवीनीकरण कार्य लागत 74.88 लाख, बड़ाबाज़ार मुख्यमार्ग कालीबाड़ी के पास रेल्वे स्टेशन तक हल्दीबाड़ी में रिटर्निंग वाल, कल्वर्ट निर्माण एवं फिलिंग कार्य लागत 40.93 लाख, इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 01 मालवीयनगर में मुख्य मार्ग किनारे फुटपाथ निर्माण कार्य, लागत 10.628 लाख, वार्ड क्रमांक 02 एवं 04 अनिता पेट्रोल पंप से पोंड़ी ग्राउंड एवं गाड़ाबुडा तक बी.टी. रोड़ नवीनीकरण कार्य, लागत 49.13 लाख, इसी प्रकार 15 वे वित्त आयोग से वार्ड क्रमांक 01 जगन्नाथ मंदिर के पास सी.सी रोड़ एवं रिटर्निग वाल निर्माण कार्य लागत 23.95 लाख का विधिवत भूमिपूजन किया गया।

इस दौरान नगर पालिक निगम की सभापति गायत्री बिरहा, नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह, एमआईसी शिवांश जैन, संदीप सोनवानी, हेमलता मुख़र्जी, प्रेम शंकर सोनी, एल्डरमैन शहाबुद्दीन, उमाशंकर अलगमकर, दिनेश यादव, रामप्यारे चौहान, शैल कुमारी, पार्षद मंजूर आलम, सुमित्रा विश्वकर्मा, अजय बघेल, सुनील कुमार, राकेश परासर, रवि बिरहा, इशरानंद ठाकुर, उत्तम राय, राजेन्द्र गुप्ता, राहुल रेड्डी, सोएब अली,मो.इमरान,प्रदीप प्रधान. दिनेश दुबे व अन्य कांग्रेसजन व नगर निगम के अधिकारीगण मौजूद रहे ।।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close