
अनुशासित समाज ही भारत का उज्ज्वल भविष्य-देवेन्द्र तिवारी..सर्वेश्वरी विद्यालय में देवेन्द्र ने ध्वजारोहण
अनूप बड़ेरिया
बैकुंठपुर – बैकुंठपुर के सर्वेश्वरी विद्यालय में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिपं सदस्य देवेन्द्र तिवारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उन्होंने विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला। बच्चों को भारत का उज्जवल भविष्य बताते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन ही व्यक्ति,समाज और राष्ट्र को महान बनाता है। बच्चों कोअच्छी शिक्षा प्राप्त कर राष्ट्र का स्वर्णिम स्वरूप तैयार करना है। अपने गुरु और माता पिता के बताए मार्ग पर चल कर शारीरिक और बौद्धिक क्षमता को बढ़ाना है।
ध्वजारोहण से पूर्व अतिथियों द्वारा भारत माता, माँ वीणावादिनी एवं महापुरुषों के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया।दीप प्रज्वलित किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान एवं राज्य गीत गाया गया।
संस्था प्रमुख यू के तिवारी ने विद्यालय परिवार को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर श्री तीरथ राजवाड़े एवं विद्यालय की प्राचार्या ,समस्त शिक्षक गण एवं विद्यार्थी मौजूद थे।