
बड़ी खबर::ट्रेन से उतरते ही हुई मौत..डॉ. राकेश शर्मा ने दिया मानवता का परिचय..
अनूप बड़ेरिया
आज सुबह बैकुंठपुर रेलवे स्टेशन में एक घटना घटी जिसमें विनय कुमार राजवाडे के परिजन विनय कुमार राजवाडे का उपचार करा कर रायपुर से लौट रहे थे।
विनय कुमार राजवाडे बेहोशी की हालत में थे, बैकुंठपुर रेलवे स्टेशन में जब वे उतरे और उनके बेटे ने देखा कि उनके पिता विनय कुमार राजवाड़े जोकि बेहोशी की हालत में ही है।
तभी वहां डॉ राकेश शर्मा जो कि अपने निजी कारणों की वजह से रेलवे स्टेशन गए थे उनको देखने के बाद विनय कुमार राजवाड़े के परिजन उनके पास गए और उन्होंने कहा कि हमारे पिताजी जिनको हम लोग इलाज करा कर आज घर ले जा रहे हैं वे बेहोश है। डॉ शर्मा ने मरीज को जब देखा तो वह मरीज मृत अवस्था में थे। उसके बाद डॉ राकेश शर्मा ने अपनी मानवता के नाते अपने अस्पताल (शर्मा अस्पताल) बैकुंठपुर की एंबुलेंस को बुलाकर विनय कुमार रजवाड़े के पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम बड़े कलुआ भेजा।
डॉ राकेश शर्मा ने विनय कुमार राजवाड़े की मृत आत्मा के लिए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि भगवान इस दुख की घड़ी उनके परिवार एवं परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।