
बड़ी खबर::सरपंच की दादागिरी.. पंचायत भवन में घुसकर की तोड़फोड़… मामला हुआ दर्ज…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के जनपद पंचायत बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत मनसुख के सरपंच ने दादागिरी दिखाते हुए पंचायत भवन में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। इस सम्बंध में थाने में शिकायत करते हुए ग्राम पंचायत के कम्प्यूटर ऑपरेटर राकेश कुमार पिता स्व. संतोष कुमार जाति कवंर निवासी मनसुख ने बताया कि मै लगभग पिछले 03 वर्षो से कम्प्युटर आपरेटर के पद पर पदस्थ हूँ। 08 फरवरी की सुबह लगभग 10:30 बजे में पंचायत भवन को खोलकर लेपटाप से काम कर रहा था। पंचायत भवन मे गांव के बीरसाय, लालसाय, आनंद राम अपने – अपने काम के लिये आये थे। तभी दोपहर लगभग 01:30 बजे संरपच अरविंद कुमार पंचायत भवन के अंदर आया और गुस्से मे बोलने लगा कि आपरेटर और सचिव मेरा काम नही करते हो बोलते हुये यहां से भागो नही तो अभी सभी को मारकर भगा दूंगा और इसकेक बाद लेपटाप व व प्रिंटर को गिराकर क्षतिग्रस्त कर दिया व सेनेटाईजर मशीन व 02 नग फाइबर कुर्सी को भी तोड दिया। उसकी हरकत को देखकर हम सभी डरकर कार्यालय के बाहर चले गये। कुछ देर बाद वह वहां से चला गया। तब मै घटना की सूचना को सचिव प्रियंका साहू को दिया तथा कार्यालय को उसी स्थिती मे बंदकर घर चला गया। सचिव प्रियंका ने इस घटना की जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को दी। पुलिस ने आरोपी सरपंच अरविंद के खिलाफ भादवि की धारा 353, 427,452, 506, 3LCG के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।