ट्रेड यूनियन काउंसिल उपाध्यक्ष ने रेलवे महाप्रबंधक से रायगढ़ की रेल सुविधाओं व समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा …यात्रियों की कार्य क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव
*रायगढ़:- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार का रायगढ़ आगमन हुआ। महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार से ट्रेड यूनियन काउंसिल के उपाध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह ने भेंट कर रेलवे समस्याओं पर चर्चा किया।उन्होंने यात्री ट्रेनों के लेट लतीफ पर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि, सभी यात्री ट्रेन समय पर नहीं चल रहे हैं।रायगढ़ की लाइफ लाइन माने जाने वाली रायगढ़ से राजधानी जाने वाली एकमात्र ट्रेन जनशताब्दी प्रतिदिन लेट आ रही है जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है और यात्रियों की कार्य क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। इस पर उचित कार्यवाही करते हुए समय पर जनशताब्दी को चलाया जाना चाहिए तथा सभी यात्री ट्रेन समय पर चले यह रेलवे प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए,रायगढ़ औद्योगिक हब के रूप में प्रतिस्थापित है इसलिए यहां से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का स्टॉपेज रायगढ़ में दिया जाना चाहिए, रायगढ़ से सुबह 5 बजे राजधानी रायपुर के लिए नई पैसेंजर ट्रेन चलाया जाना चाहिए, झारसुगुड़ा से कोरबा वाया रायगढ़ ट्रेन चलाया जाना चाहिए ,रायगढ़ से दक्षिण भारत जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं है ,रायगढ़ से इलाहाबाद जाने के लिए भी कोई ट्रेन नहीं है, इसलिए इन दोनों स्थानों के ट्रेन चलाई जानी चाहिए,।रायगढ़ ए ग्रेड का स्टेशन है और लेकिन यहां पर एक्सीलेटर की सुविधा नहीं है , रायगढ़ स्टेशन में तत्काल एक्सीलेटर स्थापित किया जाना चाहिए,रायगढ़ स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म से दो नंबर प्लेटफार्म जाने के लिए कोई सुविधा नहीं है इससे विकलांग यात्री, मरीज यात्री को काफी असुविधा होती है इसलिए एक नंबर से दो नंबर प्लेटफार्म व्हीलचेयर बैटरी कार जा सके इसके लिए सुविधा बनाई जानी चाहिए रायगढ़ में रेल टर्मिनल की स्वीकृति एवं शिलान्यास किया जा चुका है तत्संबंध में प्रक्रिया को पुन : आरंभ कर रायगढ़ में रेल टर्मिनल बनाया जाना चाहिए। ट्रेड यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष गणेश कछवाहा सचिव श्याम जयसवाल कोषाध्यक्ष सुनील मेघमाला सहित साथी अगस्तुस एक्का साथी प्रवीण तंबोली साथी विष्णु यादव साथी रवि गुप्ता साथी वेद प्रकाश अजगले साथी रतीदास महंत साथी खेम निधि नायक साथी अरविंद पटेल साथी आईसी मालाकार साथी संजीव सेठी साथी एलबीएस जाटवर साथी सुखदेव सिदार साथी शशि भूषण सिंह साथी खगेश पटेल साथी तापस राय साथी रविंद्र चौबे साथी अरुण मिश्रा साथी रवि पांडे साथी मोहम्मद शमीम साथी डीके सिंह साथी गोपाल नायक साथी महादेव अग्रवाल साथी कन्हैया पटेल आदि ने कहा कि ट्रेड यूनियन काउंसिल के उपाध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह के द्वारा चर्चा में उठाए गए सभी मुझे रायगढ़ की जनता की आकांक्षाओं के प्रतीक हैं इसलिए महाप्रबंधक आलोक कुमार से इस संबंध में उचित कार्रवाई की अपेक्षा की जाती है*