छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओ के संयुक्त मोर्चा के समर्थन में ट्रेड यूनियन का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मेल …..आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के अनिश्चित कालीन हड़ताल पर सरकार के रुख का ट्रेड यूनियन काउंसिल ने किया कड़ा विरोध …. कहा दमनात्मक कारवाई का आदेश अलोकतांत्रिक ….
रायगढ़ ।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकायें अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। कार्यकर्ताओं साहयिकाओं के हड़ताल पर चले जाने से आंगनबाड़ी की योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रभाव पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा अल्टीमेटम जारी किया गया है। जिसका ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ द्वारा सरकार के इस तुगलकी फरमान का विरोध करते हुए कड़ी निन्दा किया है। और कहा है की छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओ की संयुक्त मोर्चा द्वारा अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हैं उनकी मांगों पर उनके साथ संवाद न कर उनके खिलाफ दमनात्मक कारवाई का आदेश अलोकतांत्रिक है।
कार्यकर्ता सहायिकाओं के हड़ताल पर चले जाने से आंगनबाड़ी केंद्रों से संचालित होने वाले हितग्राही मूलक कार्य पूरी तरह से ठप्प पड़ गया है। संघ अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष रत हैं उनकी मांगों को जायज बताते हुए कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन सहित अन्य कर्मचारी संगठनों द्वारा भी उनकी मांगों के समर्थन करते हुए मांगों को पूरा करने की मांग का समर्थन दिया था। ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ ने भी कड़ा विरोध करते हुए निंदा की है। और उनकी मांगों सरकार को सहमति देते हुए मांगों को पूरा करना चाहिए।
पढ़े मेल में क्या लिखा है……
टेड यूनियन काउंसिल के रायगढ़ जिला अध्यक्ष ने मुख्य मंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओ की संयुक्त मोर्चा के द्वारा अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं उनकी मांगों को लेकर शासन प्रशासन स्तर पर कोई सीधा संवाद किया जाना था जो न किया जाकर दमनात्मक कारवाई का आदेश को अलोकतांत्रिक और कांग्रेस के सिद्धांतों के विपरीत बताते है उनकी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करने की मांग की गई है। ट्रेड यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष द्वारा आंगबाड़ी कार्यकर्ता संघ के संयुक्त मोर्चा की समस्याओं के समाधान हेतु माननीय मुख्यमंत्री को आज मेल भेजा गया।