
रायगढ़ की राजनीति में है कई सितारे, भाजपा क्या लगाएगी उन पर दांव ? भाजपा के साथ विधानसभा क्षेत्र का भी बदल सकता है चेहरा ….ऐसा चेहरा जो ….पढ़े पूरी खबर क्या कहती है सियासत
रायगढ़। यूं तो भाजपा में कई ऐसे नाम है जो चुनाव लड़ने वालों की सूची में क्रमबद्ध है। उनमें से कई चेहरे ऐसे हैं जिनका नाम तो चलता है किंतु सर्वे लिस्ट तक में उनका नाम नही होता है। वहीं कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो अचानक से प्रकट होते है और सारे उठापटक कयासों पर विराम लगाते हुए पटल पर मंचासिन हो जाते है और राजनीति में ऐसे लोगों को राजयोग होना कहते है।
हां हम बात कर रहे हैं रायगढ़ विधान सभा से भाजपा के युवा तुर्क दृढ़ संकल्पित हंसमुख मिजाज हर दिल अजीज विकास केडिया, भाजपा अगर चेहरा बदलती और बदला हुआ विकास केडिया के तौर पर सामने लाया जाता है तो निश्चित तौर पर मिल का पत्थर साबित हो सकता है।
यदि कांग्रेस में चेहरा वही होता है और भाजपा चेहरा बदल कर युवा चेहरे पर दांव लगाए तो समीकरण में बदलाव आ सकता है और कांग्रेस के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है। वैसे तो भाजपा में कई ऐसे चेहरे हैं जो स्वयं को प्रबल दावेदार के तौर पर प्रजेंट करने से नहीं चूकते है। लेकिन अगर बात की जाए रुझान को वोट के तौर पर बदलना यह एक बड़ा राजनीतिक फैक्टर होता है विकास केडिया एक ऐसा चेहरा है जो लंबे समय से भाजपा की राजनीति में मंज मंज कर निखर चुका है। छात्र जीवन से राजनीति से जुड़े और तब अब तक एक बेदाग छवि के तौर पर स्वयं को स्थापित किया है। जिले के कद्दावर भाजपा नेता स्व रोशन लाल अग्रवाल के बेहद करीबी माने जाने वालों में शुमार विकास केडिया हैं जो रोशन लाल अग्रवाल के कई चुनाव को करीब से देख चुके हैं और इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा चुके हैं। यह कहा जाए की विकास केडिया को चुनाव लड़ने का अनुभव है तो इसका भी जवाब हां में होगा भाजपा चूंकि कैडर बेस पार्टी है चुनाव प्रत्याशी पर ही सिर्फ निर्भर नहीं करता है इसमें हर एक कार्यकर्ता एक तरह से चुनाव लड़ता है बशर्ते आपस में भितरघाती पन उत्पन्न न हो।
एक सर्वे के अनुसार यह बात निकल कर आ रही है की अगर किसी युवा चेहरे पर दांव लगाए तो समीकरण में बदलाव हो सकता है। और जनता भी एक ही चेहरे को देख देखकर ऊब चुकी है। भाजपा में युवा चेहरा तो कई हैं लेकिन विकास केडिया एक ऐसा सर्वमान्य स्थापित नेता के तौर पर हर वर्ग स्वीकार करेगा। विकास केडिया की राजनीतिक छवि भी बेदाग रही है अब तक किसी ऐसे विवादो से भी नहीं घिरे हैं जिसकी वजह से उनकी राजनीतिक सफर को नुकसान पहुंचाए।
युवा भाजपा नेता विकास केडिया की बेदाग छवि और कुशल रणनीतिकार लंबा राजनीतिक अनुभव उन्हें राजनीतिक के उच्च शिखर तक ले सकती है।