♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने 91 स्काउट्स-गाइड्स को शील्ड तथा प्रमाणपत्र से किया सम्मानित

स्काउट-गाइड सम्मान समारोह एवं चिंतन दिवस का आयोजन

समाज सेवा के प्रति रहें कर्तव्यबद्ध, नशामुक्ति तथा बालश्रम को दूर करने हेतु करें कार्य- कलेक्टर
बैकुंठपुर-// स्काउटिंग के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल एवं उनकी पत्नी चीफ गाइड, लेडी ओलेव पावेल के जन्मदिवस को पूरे विश्व में चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ कोरिया के द्वारा चिंतन दिवस कार्यक्रम का आयोजन विकासखण्ड सोनहत के कटगोड़ी स्थित आनन्दपुर रोपणी (नर्सरी) में जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट अनिल कुमार जायसवाल के आदेशानुसार एवं अविनाश पाठक जिला मुख्य आयुक्त की अध्यक्षता में किया गया | जिसमें सर्व प्रथम बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल के छायाचित्र पर फूल माला अर्पित कर सर्वथर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया |


तत्पश्चात् कार्यक्रम के अगले चरण में राज्य पुरस्कार स्काउट – गाइड प्रमाण पत्र वितरण तथा स्काउटर – गाइडर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्यअतिथि कलेक्टर कोरिया श्री विनय कुमार लंगेह जी संरक्षक भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला कोरिया छत्तीसगढ़, विशिष्ट अतिथि वन मंडल अधिकारी कोरिया श्रीमती प्रभाकर खलखो, अनुविभागीय अधिकारी सोनहत श्री अमित सिन्हा, वन मंडल अधिकारी श्रीमती के. कुजूर, सहायक संचालक सुश्री बी. बड़ा सहायक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट सरगुजा संभाग श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, फॉरेस्टर आनंदपुर रामकुमार तिवारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी मेघा यादव मंचासीन रहे | अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, सहायक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त श्री मिश्रा ने चिंतन दिवस के सम्बंध में जानकारी दी तथा जिले में स्काउट गाइड की गतिविधियों के विषय में विस्तारपूर्वक बताया | नागेश्वर साहू जिला संगठन आयुक्त स्काउट ने राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड के बारे में विस्तार से बताया |
कलेक्टर श्री लंगेह ने सत्र 2020-21 एवं 2021-22 में राज्यपाल पुरस्कार उत्तीर्ण 91 स्काउट्स एवं गाइड्स को राज्यपाल पुरस्कार का प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया, साथ ही स्काउटिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु अविनाश पाठक जिला मुख्य आयुक्त, शैलेंद्र कुमार मिश्रा सहायक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, नागेश्वर साहू जिला संगठन आयुक्त स्काउट, शांतनु कुमार कुर्रे जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, दान बहादुर सिंह स्काउटर सुनील बड़ा, श्याम कुमार आण्डिल, के. प्रफुल्ल रेड्डी, गेन्दलाल गोवाल, पवन तिवारी, गाइडर निशा खान, विजय कुजुर, सोनम कश्यप, सुचिता टोप्पो, समीक्षा सिंह को सम्मानित किया गया, साथ ही निरंतर सहयोग प्रदान करने के लिए डॉ. डी. के. गुप्ता, डॉ. जी. डी. पोलाई, जितेंद्र कुमार गुप्ता विकासखंड शिक्षा अधिकारी खडगवा, फा. जॉनक्रूस लकड़ा प्राचार्य सेंट जेवियर्स उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय रामपुर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया | कलेक्टर कोरिया ने अपने उद्बोधन में समाज सेवा के प्रति कर्तव्यबद्ध रहने प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों में से नशामुक्ति तथा बालश्रम जैसी जटिल समस्या को दूर करना हमारा कर्तव्य है इसके लिए लोगों को जागरूक करने हेतु संकल्प दिलाया | तत्पश्चात् समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन किया गया | कार्यक्रम में पूरे जिले से राज्यपाल पुरस्कार 91 स्काउट – गाइड, 75 स्काउटर- गाइडर, जिला संघ के पदाधिकारी सम्मिलित हुए |

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close