♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बिग ब्रेकिंग ….नियमितीकरण अभियान दल का रवैया ऐसा, हतप्रभ हैं व्यापारी….. पनप रहा आक्रोश हो रहे एकजुट …नियमितरकण अभियान के इंजीनियर ने कहा …… इधर इन्होंने कहा किसी को समस्या है तो मुझ से मिल सकता है …..पढ़े पूरी खबर….

 

 

 

रायगढ़ ।

शहर में नगर निगम के द्वारा नियमितीकरण अभियान चलाया जा रहा है। आज जिस तरह से एक बार अभियान के तहत कुछ दुकानों की जांच पड़ताल में पहुंचे। दल का रैवैया बेहद असंतोषजनक होने से पीड़ितों का दल अब एक जुट होने लगा है।
साफ तौर पर नगर निगम के दल का लालफीता शाही रवैया देखने को मिल रहा है इससे लोगों में आक्रोश पनपने लगा है। जन प्रतिनिधियों के मौन रहने से अधिकारीराज से आम जनता त्रस्त होने लगी है और इसका सीधा असर चुनाव पर भी पड़ेगा। सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के अनुसार आज के व्यवहार से लोगों में जबरदस्त आक्रोश पनप रहा है।

आज जिस तरह से बिल्डिंगों के दस्तावेज की मांग की गई और सीधे सील बंदी की गई इतना ही नहीं साहब का रवैया इतना सख्त था की जब दस्तावेज की मांग पर दस्तावेज लाकर दिखाने की कोशिश की गई तब तक वे इतना उखड़ गए थे की साफ कहा की दस्तावेज दिखाना है तो मेरे ऑफिस आकर दिखाओ। उसके बाद आगे कुछ होगा। जांच दल की कार्यप्रणाली पर उंगली उठाई जा रही है। लोगों को अपनी बात रखने का समय ही नहीं दिया जा रहा है लोग कहने लगे हैं को इस तरह का रवैया किसी तानाशाही रवैया से कम नहीं।

इन दिनों जिस तरह से नगर निगम के नियायमितिकरण अभियान हो या बेजा कब्जा हटाने अभियान के दौरान जिस तरह से आम जनता के साथ लालफीता शाही रवैया अपनाया जाता है। आज तो हद ही हो गई जिस तरह से नियमितीकरण की जांच के नाम पर भवन विभाग के अधिकारी के नेतृत्व में किसी की एक नहीं सुनी जा रही है। आज जिस तरह से भवन जांच के नाम पर लाल फीता शाही की तरह रवैया अपनाया गया है इससे व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश है। लोग कहने लगने हैं की भवन विभाग का इंचार्ज सूरज देवांगन जो एक मैकेनिकल इंजीनियर है और छत्तीसगढ़ के समान्य प्रशासन विभाग में नौकरी कर रहे थे जिनका स्थानांतरण नगर निगम में किया गया है।

यदि किसी को समस्या है तो मुझ से मिल सकता है आयुक्त नगर पालिक निगम रायगढ़

इस संबंध में जब नगर निगम आयुक्त संबित मिश्रा से बात की तो उन्होंने कहा की इसी संबंध में मेरे पास कुछ लोग आए हुए हैं । और यदि किसी को कोई समस्या है तो मुझ से सीधे मिल कर अपनी समस्या बता सकते हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close