
वोट चोरी के विरोध में कांग्रेस का कैंडल लाइट मार्च..कोरिया जिला मुख्यालय में गूंजे ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे..
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा उजागर किए गए मतदाता सूची में हेराफेरी,चुनावी धोखाधड़ी और ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर कांग्रेस ने आज बैकुंठपुर में एकजुट होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। शाम 8:00 बजे राजीव भवन,कांग्रेस कार्यालय से शुरू हुआ यह कैंडल लाइट मार्च कुमार साहब चौक तक पहुँचा। मोमबत्तियों की रोशनी और गूंजते नारों के बीच निकले इस मार्च में कांग्रेस के पदाधिकारी,कार्यकर्ता और आमजन भारी संख्या में शामिल हुए। पूरे मार्ग पर “वोट चोर गद्दी छोड़” के नारे गूंजते रहे,जिससे वातावरण पूरी तरह आंदोलित रहाl
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत से मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है, ताकि चुनाव में जनता के जनादेश को छीनकर लोकतंत्र को कमजोर किया जा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कृत्य न केवल संवैधानिक मूल्यों का हनन है,बल्कि देश की जनता के साथ सीधा विश्वासघात भी है।
राहुल गांधी द्वारा पेश किए गए प्रमाण इस बात की पुष्टि करते हैं कि चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश सुनियोजित तरीके से की गई है। कांग्रेस ने साफ किया कि इस “वोट चोरी” के खिलाफ लड़ाई केवल एक राजनीतिक संघर्ष नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा का आंदोलन है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे इस मुद्दे पर पूरे देश में जनजागरण अभियान चलाएंगे और सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे। जनता के मताधिकार की रक्षा के लिए हर कानूनी और लोकतांत्रिक तरीका अपनाया जाएगा,ताकि भविष्य में किसी भी सरकार को जनता की आवाज दबाने का दुस्साहस न हो सके।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता,पूर्व विधायक अंबिका सिंह देव,पूर्व जिला अध्यक्ष नजीर अजहर,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल, महामंत्री बृजवासी तिवारी,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुख्तार अहमद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय सिंह,जिला सदस्य सुरेश सिंह,जनपद सदस्य गणेश राजवाड़े,अनिल जायसवाल,बिहारी राजवाड़े,प्रवीण भट्टाचार्य,शैलेंद्र सिंह,कृष्ण कुमार राजवाड़े विकास श्रीवास्तव,धीरज सिंह,रियाजउद्दीन,अविनाश पाठक, सांसद प्रतिनिधि दीपक गुप्ता,आशीष डबरे,संगीता राजवाड़े,संजोती मरकाम,ललिता सिंह,मोनू माझी, पार्षद अंकित गुप्ता लवी,पार्षद मनीष सिंह,सागर शर्मा,सुजीत सोनी,आशीष अग्रहरि,वसीम खान,वसीम वकील, परेश सिंह,कुंवर साय,हीरालाल साहू,विजय चक्रधारी,रामसाय सोरी,संतोष गोयन,राजेश कुर्रे,अटल कुर्रे,दिलीप,सोहेल खान,सहित अनेकों कांग्रेसजन भारी संख्या में उपस्थित रहे।