
शहर से लेकर दिल्ली तक आशीष की अध्यक्षता में युवा कांग्रेस की बढ़ी सक्रियता, जिले के अन्य दिग्गज युवा नेताओ के साथ किया संसद घेराव के लिये दिल्ली कूच ….सरल सहज और मिलनसार व्यवहार के लिए जानें पहचाने जाने वाले युवा कांग्रेस अध्यक्ष ..भाजपा के धुर विरोधी माने जाते हैं
रायगढ़ – युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वी श्रीनिवास के अव्हान पर भारतीय युवा कांग्रेस ने मोदी सरकार की मनमानी रवैय्ये और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ससंदीय सदस्यता रद्द कर दिए जाने के खिलाफ संसद भवन का घेराव करेगी। जिसे लेकर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के साथ जहां रायपुर से युवा नेताओ की टीम दिल्ली के लिए रवाना हुईं हैं तो वहीं उनके निर्देश एवं प्रभारियों के निर्देश में जिले के कद्दावर युवा नेता जिला पंचायत सदस्य युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव आकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में रायगढ़ जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल एवम तेज़तर्रार युवा नेता लैलूंगा विधानसभा अध्यक्ष रूपेश पटेल के नेतृत्व में दर्जनों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता संसद घेराव में हिस्सा लेने दिल्ली रवाना हो गए हैं। ज्ञात हो कि सूरत की अदालत ने मोदी सरनेम को लेकर दिए गए बयान पर राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में दो साल कारावास की सजा सुनाई है। उसके ठीक दो दिन बाद ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता भी रद्द कर दी गई जिसके बाद देश भर के कांग्रेस नेता इसका विरोध कर रहे है। राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता रद्द कर देने के बाद छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जहां कांग्रेस नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार का पुरजोर विरोध किया तो वहीं प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर युवा कांग्रेस रायगढ़ अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने युवा कांग्रेस की टीम के साथ शहर में भाजपा के खिलाफ आवाज उठाते हुए रैली निकाली उसके बाद शहर के स्टेशन चौक में नरेन्द्र मोदी के खिलाफ हल्ला बोलते हुए आरएसएस की खाकी निक्कर को लटका के जलाया भी गया। बता दें कि यूवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल के सक्रीय नेतृत्व में आरएसएस भाजपा सरकार के खिलाफ युवाओं की लंबी लाइन देखी जा रही है। आशीष जायसवाल के अध्यक्ष बनने के बाद रायगढ़ कांग्रेस में पहले से कई गुना ज्यादा मजबूती देखी जा रही है। अपने सरल सहज और मिलनसार व्यवहार के लिए जानें पहचाने जाने वाले युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल भाजपा के धुर विरोधी माने जाते हैं। गांधीवादी विचारधारा को सामने रखकर राजनीति में बहुत ही सक्रिय नेता आशीष जायसवाल का नाम रायगढ़ में प्रसिद्ध है। संसद भवन घेराव करने युवाओं को लेकर दिल्ली रवाना होते हुए श्री जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के एक मजबूत नेता हैं जो देश भर के जमीनी मुद्दे संसद में रखते हैं। राहुल गांधी के साथ हजारों कांग्रेस नेताओं के द्वारा देश भर में भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई जो पुरी तरह सफल साबित हुई है। वहीं उन्होने कहा राहुल गांधी संसद में अडानी अंबानी जैसे बड़े उद्योगपतियो के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं जिसमें बहुत से ऐसे मुद्दे है जिसपर आरएसएस भाजपा के पास कोई जवाब नही है इसलिए उन्होने तानाशाही रूप अपनाते हुए राहुल गांधी को दबाने की योजना बनाई है। कहा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता रद्द कर दिए जाने के विरोध में देश भर से युवा नेता दिल्ली रवाना हो रहे हैं तो वहीं रायगढ़ जिला से भी युवा नेता संसद भवन घेराव करने दिल्ली रवाना हो गए हैं।