कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करने पर किया गया सम्मानित…छत्तीसगढ़ खेल जगत के लिए गौरव की बात …
अनूप बड़ेरिया
छत्तीसगढ़ खेल जगत के लिए गौरव की बात है कि गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल को शामिल कर लिया गया है. आज रविवार को गोल्डन बुक के भारत प्रमुख मनीष विश्नोई द्वारा कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन सहित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर, विश्वरिकार्ड बैच लगा कर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि बीते 25 अगस्त 2019 को कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में प्रदेश भर के 110 खेलों के 1552 खिलाड़ियों को एक मंच पर सम्मानित किया गया था. इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के मार्गदर्शन में प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत जी, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, रायपुर ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, रायपुर महापौर प्रमोद दुबे, श्रीमती करुणा शुक्ला, श्रीमती किरणमयी नायक, सलाम रिजवी, पंकज शर्मा, एस. के गोयल सहित अनेक अतिथियों द्वारा प्रदेश के मेडलिस्ट खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया था. इस आयोजन को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कर विधिवत घोषणा कर प्रमाण पत्र कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन , रायपुर जिला अध्यक्ष एवं पार्षद मिलिन्द गौतम , मो. इमरान , प्रवीण उपाध्याय , राहुल जैन, इकलाख खान , सेवक महानन्द , जगबंधु भारती, अनिल कोसरे , विरजु बर्मन , नंदन शर्मा को प्रदान किया गया।