जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए खेल एक अच्छा माध्यम है खेल-केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह… 19वीं राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ …
सुनील अग्रवाल
19वीं राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए खेल एक अच्छा माध्यम है खेल के माध्यम से बच्चे स्वस्थ रहकर अपना व देश का नाम रोशन कर सकते हैं।खेल में रुचि रखने वाले बच्चे पूरे मन के साथ खेलें और सफलता हासिल करें,देश में खेल का अच्छा वातावरण है।उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि बैडमिंटन खेल से बेटी पीवी सिंधु ने गोल्ड मेडल लॉकर देश का नाम विश्व में रोशन किया है।उन्होंने अभिभावकों से कहा की बेटियों को बेटे की तरह ही आगे बढ़ाएं ।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 7 से 11 सितंबर तक आयोजित है जिसका भव्य शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष थलेश्वर साहू, बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अनिल गोयल, बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रताप भट्टाचार्य,पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष भीम सेन गोयल, कांग्रेसी नेता लालचंद अग्रवाल,डिप्टी कलेक्टर बजरंग सिंह वर्मा सहित जनप्रतिनिधियों खिलाड़ियों की उपस्थिति में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को लेकर देश में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है इससे ऊंचाइयों तक पहुंचने के साथ ही जीवन स्तर को अच्छा व मजबूत बनाया जा सकता है। खेलो इंडिया फिट रहो इंडिया का नारा भी भारत सरकार ने दिया है ताकि खेल को बढ़ावा मिल सके।उन्होंने खेल में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों से कहा कि वे पूरे मन से खेल को खेलें इससे उन्हें निश्चित ही सफलता मिलेगी और बौद्धिक क्षमता को भी बढ़ाएं। रेणुका सिंह ने खेल के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करने वाले पीवी सिंधु,मेरी काम जैसे खिलाड़ियों का उदाहरण देते हुए बच्चों में उत्साह भरा और कहा कि सूरजपुर में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता से बच्चे अच्छा प्रदर्शन कर प्रदेश व देश स्तर पर नाम रोशन करे। उन्होंने इस आयोजन की सफलता के लिए भी हरसंभव मदद करने की बात कही।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अनिल गोयल ने कहा कि संघ ने खिलाड़ियों की जन सुविधाओं का ध्यान रखते हुए बेहतर व्यवस्था के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया है।नपाध्यक्ष थलेश्वर साहू ने प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों व अभिभावकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से प्रतिभाओं में निखार आता है और वे निखार लाने के बाद सफलता के मुकाम तक पहुंचते हैं खिलाड़ियों के साथ-साथ आयोजनकर्ताओं को शुभकामनाएं दी।एसोसिएशन के चीप रेफरी प्रताप भट्टाचार्य ने कहा कि सूरजपुर जिला बेहतर खेल के लिए जाना जाता है इस जिले में खेल को लेकर बहुत संभावनाएं हैं ऐसे आयोजन से बच्चे खेल के क्षेत्र में अवश्य आगे बढ़ेंगे।उन्होंने बैडमिंटन प्रतियोगिता को लेकर कहा कि जिले के लोगों ने बेहतर आयोजन किया है जो तारीफे काबिल है।कार्यक्रम को डिप्टी कलेक्टर बजरंग सिंह वर्मा ने भी संबोधित करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में प्रदेश भर के करीब 300 बच्चे शामिल हुए हैं यह प्रतियोगिता अंडर 15 व17 वर्ष तक के बालक बालिकाओं का है जो 7 सितंबर को लीग मैच के साथ शुरू हुआ है सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा।अतिथियों को जिला बैडमिंटन संघ कार्यक्रम पश्चात स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का ओजस्वी संचालन संघ के सुनील अग्रवाल बॉबी व आभार प्रदर्शन सचिव संदीप अग्रवाल ने किया। इस मौके पर रामअवतार अग्रवाल,महावीर अग्रवाल, हरदेव सिंह,अजय अग्रवाल,शशिकांत गर्ग,रामानंद जयसवाल पंकज तिवारी, श्रवण जैन ,दीपेंद्र सिंह चौहान, अनूप अग्रवाल हरीश पांडे, विजय सोनी,नवोदय प्राचार्य श्री साहू शबाब हुसैन आईडीबी के ब्रांच मैनेजर सहित संघ के बांके बिहारी अग्रवाल राम श्रृंगार यादव, अजय गुप्ता पुष्पेंद्र शर्मा हरेंद्र सिंह रितेश अग्रवाल, सनी अग्रवाल रॉकी लंबा नीलकंण राजवाड़े राजेश जैन राकेश अग्रवाल विक्की अग्रवाल अनुराग सिंह बघेल, सुमित अग्रवाल शंकर शर्मा,एस सी मुखर्जी,उमेश गुप्ता संजीत सिंह मुखर्जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बैडमिंटन हॉल को सुविधाजनक बनाने 5 लाख देने की घोषणा
केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने जिले में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस आयोजन के लिए जिला बैडमिंटन संघ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहां की आयोजन को सफल बनाने में हर संभव मदद करेंगे बैडमिंटन संघ की मांग पर उन्होंने सांसद मद से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की इस राशि बैडमिंटन कोड मैं सिंथेटिक मैट व अन्य कार्य किये जायेंगे।इस सहयोग पर संघ के सदस्यों ने उनका आभार व्यक्त किया।
रेणुका ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
बैडमिंटन प्रतियोगिता के शुभारंभ मौके पर पहुंची केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का सदस्यों के अलावा खिलाड़ियों व उनके अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया।स्वागत से अभिभूत रेणुका सिंह कार्यक्रम पश्चात खिलाड़ियों व अभिभावकों से आत्मीयता के साथ मुलाकात कियाऔर जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ ग्राउंड पर उतरी और दो शॉट लगाकर खूब तालियां बटोरी।इस दौरान जिले के होनहार बैडमिंटन खिलाड़ी शिवांग गुप्ता का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी उपलब्धियों पर हौसला अफजाई किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रदेशभर से आए महिला अभिभावकों को बेटियों के साथ देख कर मंत्री रेणुका सिंह काफी प्रभावित रही और कहा कि बेटों की तरह ही खेल क्षेत्र में बेटियों को तैयार करने महिलाएं अपनी अहम जिम्मेदारी निभा रही हैं।