
तमनार में आयोजित रोजगार मेला में स्काउट गाइड के छात्रों का नैतिक योगदान …..स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं देते हैं अपनी सेवाएं सीखते हैं नैतिक जवाबदेही के गुण … पढ़े इस स्कूल के स्काउट गाइड
तमनार । जिले के तमनार में जिला कलेक्टर की पहल पर एक वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया था। बड़ी संख्या में बेरोजगार यहां पहुंचे थे। भीड़ के मद्देनजर व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्काउट गाइड के छात्रों ने बड़ी अहम भूमिका अदा किया।
पं. हरिहर प्रसाद शर्मा सहयोग उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर तमनार के स्काउट गाइड के छात्रों एवं प्रभारी शिक्षकों ने रोजगार मेला में बहुत ही सराहनीय भूमिका निभाई। 4 अप्रैल को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तमनार में आयोजित कार्यक्रम में सहयोग विद्या मंदिर तमनार के 10 स्काउट एवं 10 गाइड के साथ गाइड कैप्टन श्रीमती अनुराधा शर्मा एवं स्काउट मास्टर किशोर कुमार पंडा का योगदान सराहनीय रहा। विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी छात्रों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य योगेश शर्मा, प्रधान पाठक हिमांशु शर्मा ने स्काउट गाइड के छात्रों को रोजगार मेला में अपना उल्लेखनीय योगदान देने पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।