
वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा की माता जी का निधन::कल सुबह 11 बजे निकलेगी अंतिम यात्रा…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा की माता जी श्रीमती चैनीदेवी शर्मा 93 का आज शाम आकस्मिक निधन हो गया। स्व.चैनी देवी जी पटना के प्रतिष्ठित व्यवसायी गोपाल शर्मा की मां भी थी। उनका अंतिम संस्कार कल गुरुवार सुबह 11 बजे मुक्तिधाम पटना में किया जाएगा।