
विधायक द्वारा पंचायत सचिव को गाली गलौज व प्रताड़ित करना निंदनीय:-सौभाग्यवती सिंह कुसरो
जनपद पंचायत बैकुंठपुर की अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह कुसरो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से विधायकों की गुंडागर्दी चरम पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि हमारे जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत खोड़ के सचिव के साथ गाली गलौज व प्रताड़ित बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव के द्वारा की गई है, जिसकी मैं घोर निंदा करती हूं। एक महिला विधायक के द्वारा इस तरह से कृत्य करना अशोभनीय वह निंदनीय है। मैं जनपद पंचायत की अध्यक्ष होने के नाते अपने पंचायत सचिव को प्रताड़ित करने का पुरजोर विरोध करती हूं। बैकुण्ठपुर विधायक के द्वारा लगातार जनपद पंचायत के कार्यो में दखलंदाजी किया जाता है, जिससे हम जनपद पंचायत जनप्रतिनिधि आहत है। इसी प्रकार विगत कुछ माह पूर्व जनकपुर के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा भी पंचायत सचिव को प्रताड़ित किया जा रहा था जिसे पंचायत सचिव के द्वारा आत्महत्या कर लिया गया। अगर विधायक का रवैया इसी प्रकार रहा तो हमें विधायक के खिलाफ आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ेगा।