
सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो सस्पेंड.. सामुदायिक भवन में लाखों खर्च कर बनाया बंगला.. बिना अनुमोदन के 5 करोड़ के काम दिया ठेकेदारों को..
अनूप बड़ेरिया
पूर्व में कोरिया जिले में मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा वर्तमान में जशपुर नगरपालिका की CMO ज्योत्सना टोप्पो को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। ज्योत्सना टोप्पो के खिलाफ मिली शिकायतों की कलेक्टर रवि मित्तल ने जांच कराई। जिसमें सरकारी राशि का दुरुपयोग कर सामुदायिक भवन की साज-सज्जा कर उसे बंगले में तब्दील करने के मामले के अलावा 5 करोड रुपए के काम बिना नगर पालिका परिषद कौंसिल के अनुमोदन के ठेकेदारों को दिया गया था। इसके बाद कलेक्टर रवि मित्तल ने CMO ज्योत्सना टोप्पो के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नगरी प्रशासन विभाग को पत्र लिखा था।