
एनआर ग्रुप की महत्वाकांक्षी सपना होने जा रहा साकार ….. जनहित कार्य के लिए समर्पित एक अस्पताल का निर्माण …….. जमीनी स्तर पर जरूरत को पूरा करने ट्रामा सेंटर …शुभारंभ के साथ विशाल हेल्थ कैंप ….इनके हाथों होगा शुभारंभ ….कैंप में इनकी होगी भागीदारी ….पढ़े पूरी खबर
रायगढ़ । एनआर ग्रुप के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र तराई माल़ में एक वृहद अस्पताल का निर्माण कराया गया है। आज शनिवार को तराईमाल में सुबह साढ़े 10 बजे एनआर बंधु के पिता श्री नंदकिशोर अग्रवाल के कर कमलों से शुभारंभ होने जा रहा है।
संजय अग्रवाल एनआर एक ऐसा नाम है जो हर किसी की जुंबा पर तो होता है । संजय अग्रवाल एनआर ग्रुप के संस्थापक हैं। समाज सेवा के क्षेत्र में इनकी अग्रणी भूमिका रहती है और इसी नाम से वे क्षेत्र जाने पहचाने जाते है। एनआर ग्रुप की ओर से क्षेत्रवासियों के लिए एक वृहद अस्पताल का निर्माण कराया गया है जिसका 15 अप्रैल शनिवार को शुभारंभ किया जा रहा है। संजय अग्रवाल एनआर के पिता श्री नंदकिशोर अग्रवाल जी अग्रवाल के हाँथो होना है। अस्पताल के खुल जाने से यहां के आस पास में सबसे पहले होनी वाली दुर्घटनाओं में तत्काल स्वास्थ्य सुविधा मिल जाएगी। आज अस्पताल के शुभारंभ भव्य किंतु सादगी पूर्ण माहौल में किया जाने वाला है।
संजय अग्रवाल एनआर कई मौकों पर औद्योगिक क्षेत्र की स्वास्थ्य गत समायाओं को देखते हुए एक वृहद अस्पताल निर्माण की मंशा जाहिर कर चुके थे खासतौर पर सड़क दुर्घटनाओं में तत्काल ट्रामा सेंटर की सुविधा को लेकर कई मौकों पर अपनी मंशा सामने रख चुके थे। और इस सपने को उन्होंने आकार देते हुए एक वृहद अस्पताल का निर्माण कराया है। आज शनिवार को अस्पताल का शुभारंभ उनके पिता श्री नंदकिशोर अग्रवाल जी अग्रवाल के हाँथो होने जा रहा है। इस मौके पर रोटरी क्लब रायगढ़ एवं आईएमए के साथ मिलकर बृहत् मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया है ।
क्षेत्र वासियों को अब सर्व सुविधा युक्त अस्पताल की सौगात मिलने जा रही है। शनिवार को अस्पताल के शुभारंभ के साथ मिलने वाली सुविधाओं का भी विस्तार से आम जन को इसकी जानकारी भी मिल जायेगी। क्योंकि इस शुभ मौके की शुरुवात की स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर हेल्थ कैंप का भी आयोजन इसी मंशा से की गई है।