
IG गर्ग देर रात अचानक पहुंचे थाना…देख..की प्रशंसा…कहा ड्यूटी ने न हो लापरवाही..
अनूप बड़ेरिया
सरगुजा IG राम गोपाल गर्ग औचक निरीक्षण करने देर रात जिला सुरजपुर के थाना प्रतापपुर पहुंच गए। थाना पहुंचते ही उन्होंने तैनात जवानों से रात्रिकालीन ड्यूटी प्वाइंट के बारे में विस्तृत रिपोर्ट लेने के पश्चात थाने परिसर का विधिवत निरीक्षण किए।
IG ने थाने में संधारित विभिन्न पंजियों जैसे तैनाती रजिस्टर, जरायम पंजी, दैनिक डायरी, बंदी-गृह मालखाना, शस्त्रागार, सियान-डेस्क के साथ-साथ सीसीटीएनएस कक्ष का अवलोकन किया।
औचक निरीक्षण के दौरान आईजी द्वारा थाना प्रभारी सहित समस्त स्टॉफ को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हो निरंतर गस्त व पेट्रोलिंग करने के साथ-साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत असामाजिक तत्वों जैसे गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश जैसे संदिग्धो पर सतत निगरानी कर धर पकड़ की कार्यवाही करने हेतु हिदायत दिए, साथ ही उनके द्वारा निर्देशित किया कि थाना में प्रार्थीगण की समस्याओं का त्वरित निराकरण करें किसी निर्धन व्यक्ति को परेशान न किया जाय पूर्व से लंबित प्रकरणों का यथाशीघ्र निकाल करने एवं समंस-वारंट की तामिली समय-सीमा में करने निर्देश दिए।
आईजी द्वारा निर्देशित किया गया कि गंभीर अपराध, गुम बालक-बालिकाओ,चिटफंड जैसे मामलों में थाना प्रभारी स्वयं विवेचना करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अचानक निरीक्षण किए जाने के दौरान थाने के रिकॉर्ड सहित बीट से सम्बंधित जानकारी के साथ-साथ थाना परिसर की साफ सफाई उत्कृष्ट पाए जाने पर रेंज आईजी द्वारा प्रशंसा की गई। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह ध्रुर्वे सहित पुलिस स्टॉफ मौजूद रहें।