♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सेवांजली की सेवा भावना से हुए ओतप्रोत ….मनाया अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस एवं चार्टर डे…..संस्कृति और समाज में नैतिकता के लिए प्रोत्साहन ….नई पीढ़ी के बच्चो को इसके लिए किया प्रोत्साहित ….प्रज्ञान भवन में किया गया आयोजन

रायगढ़ ।

लीनेस क्लब रायगढ़ सेवांजली लगातार जन सेवा के साथ साथ संस्कृति और समाज में नैतिकता के प्रोत्साहन को महत्व दिया है । इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के उपलक्ष्य में नई पीढ़ी के बच्चो को अपने संस्कृति से परिचित कराने और उनके प्रोत्साहन के उद्देश्य से एरिया 06 की एरिया ऑफिसर ली सुमिता पांडेयजी के आतिथ्य में सेवांजली ने बच्चों के लिए शास्त्रीय नृत्य एवं क्लब मेंबर्स के लिए लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन दुर्गा चौक स्थित प्रज्ञान भवन में किया । दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । इस नृत्य प्रतियोगिता में शांभवी पांडेय ‘एकल’, तनुश्री मिश्रा ‘एकल’ ऐश्वर्या दास ‘एकल’, ह्रदया पांडेय ‘एकल’, अनिका प्रजापति ‘एकल’, अदिति दास ‘एकल’, दीक्षा मिश्रा ‘एकल’ दृष्टि सिंह ‘ एकल’,वनिश्री सिंह और याशिका तिवारी, सिमरन निषाद व अर्पिता यादव, ने ‘समूह’ नृत्य विधा में भाग लेकर उत्कृष्ट और मनमोहक नृत्य प्रदर्शन किया ।

सभी प्रतियोगियों और उनके अभिभावकों ने लीनेस सेवांजली का उन्हें नृत्य प्रदर्शन के लिए मंच प्रदान करने और शास्त्रीय नृत्य कला के प्रोत्साहन देने के लिए बहुत आभार और कृतज्ञता प्रकट किया । सेवांजली क्लब द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय के साथ साथ सभी प्रतिभागियों को आकर्षक प्रोत्साहन पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । ततपश्चात विभिन्न प्रांतों की वेशभूषा में सेवांजली क्लब मेम्बर्स ने लोक नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी। सेवांजली क्लब के सदस्यों ने हाथों में दीपक लेकर हर्षोल्लास के साथ चार्टर डे भी मनाया । एरिया ऑफिसर द्वारा सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया गया। आज के इस कार्यक्रम के आयोजन में रुद्रा नृत्य अकादमी की संस्थापिका और शास्त्रीय नृत्य प्रशिक्षिका श्रीमती दीक्षा घोष का सहयोग और मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा । शास्त्रीय नृत्य के क्षेत्र में सतत उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए लीनेस सेवांजली ने प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र के द्वारा श्रीमती दीक्षा घोष का सम्मान किया । सेवांजली द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर एरिया ऑफिसर ली सुमिता पाण्डेयजी ने बताया कि शास्त्रीय नृत्य एवं लोक नृत्य हमारी सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है । यह एक ऐसी कला है जिससे हमें शारीरिक और मानसिक दोनों लाभ मिलते हैं । उन्होंने सेवांजली के इस सफल आयोजन की प्रशंसा करते हुए सभी प्रतिभागियों और सेवांजली के सभी लीनेस बहनों को अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी । आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे क्लब की संरक्षक ली. सुषमा श्रीवास्तव,ली. मंजरी गुरु, एरिया सचिव ली. प्रियंका श्रीवास्तव, क्लब सचिव ली ममता चौहान, कोषाध्यक्ष ली. प्रिया पांडे, वाइस प्रेसिडेंट ली. रजनी मिश्रा, चेयरपर्सन लीनेस सुधा मिश्रा, ली. चंचला सिंह, ली. तनु शर्मा,ली. रुपांजली देशमुख, ली. सुनीता यादव, ली. सरोजिनी कुर्रे का महत्वपूर्ण योगदान रहा । ….

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close