
” इंसान का इंसान से हो भाईचारा यही पैगाम हमारा” के संदेश के साथ ट्रेड यूनियन काउंसिल ने मनाया मजदूर दिवस ……..जगह जगह पेयजल और शरबत से हुआ स्वागत …शहीदों को लाल सलाम, महंगाई पर रोक लगाओ, बेरोजगारों को काम दो, …देश को जाति धर्म के नाम पर बांटना बंद करो… लगते रहे
रायगढ़.।
1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर ट्रेड यूनियन काउंसिल ने अपनी गौरवशाली परंपरा का निर्वहन करते हुए स्थानीय सत्ती गुड़ी चौक से रैली निकली . रैली मैं शामिल लोगों द्वारा मई दिवस अमर रहे ,शिकागो के शहीदों को लाल सलाम, महंगाई पर रोक लगाओ, बेरोजगारों को काम दो, जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी बंद करो, निजीकरण की नीति में चलेगी, देश को जाति धर्म के नाम पर बांटना बंद करो, सामाजिक सौहार्द की रक्षा करो आदि गगनभेदी नारे लगा रहे थे.. रैली के सिविल लाइन के स्वर्गीय तोड़ा राम जोगी प्रतिमा के समीप पहुंचने पर रायगढ़ के गौरव मजदूरों के मसीहा मजदूर नेता तोड़ा राम जोगी के सम्मान में नारे लगाए गए तथा उनकी प्रतिमा पर ट्रेड काउंसिल के नेताओं ने माल्यार्पण कर सम्मान प्रदर्शित किया. रैली स्टेशन चौक गांधी प्रतिमा चौक सुभाष चौक गद्दी चौक हटरी चौक हंडी चौक घड़ी चौक होते हुए वापस सत्ती गुडी चौक पहुंचे. शिकागो के श्रमिकों को श्रद्धांजलि देने के पश्चात सभा की कार्यवाही प्रारंभ हुई. सभा को ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों एवं बिरादराना संगठन के पदाधिकारियों ने संबोधित किया. सभा में श्रम कानूनों के उद्योगपतियों के पक्ष में किए जा रहे बदलाव, देश के सार्वजनिक संस्थानों के निजी करण, देश में बढ़ती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, देश में बढ़ता धार्मिक उन्माद, कर्मचारियों के हितों पर हो रहे कुठाराघात, ट्रेनों की लेटलतीफी एवं आम आदमी के बदले धनकुबेरो के लिए ट्रेनों का बढ़ता प्रचलन , लोकतंत्र पर हो रहे हमले , संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने की कोशिश, यूएपीए कानून के दुरुपयोग जैसे मुद्दे उठाए गए वही छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उद्योगपतियों के लाभ के लिए हसदेव अरणय की कटाई, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते जैसे मौलिक अधिकार की अनदेखी, रायगढ़ में बेतरतीब औद्योगिकरण एवं देश के प्रदूषित शहर मैं गणना के बावजूद औद्योगिक संस्थानों की स्वीकृति की कोशिश जैसे मुद्दे उठाए गए.
वक्ताओं ने माना कि केंद्र सरकार हो चाहे राज्य सरकार वह आम आदमी के बदले उद्योगपतियों के हितों की रक्षा कर रही है. इस वक्त देश मैं बढ़ते संप्रदायिक ध्रुवीकरण पर चिंता व्यक्त करते हुए देश में सद्भावना का माहौल बनाए जाने जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया तथा “इंसान से इंसान का हो भाईचारा” की प्रवृत्ति को बढ़ावा दिए जाने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम में ट्रेड यूनियन काउंसिल के उपाध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह (अध्यक्ष छ.ग. प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ) श्याम जयसवाल सचिव ट्रेड यूनियन काउंसिल( उपाध्यक्ष सेंट्रल जोन इंसुरेंस एंप्लाइज एसोसिएशन भोपाल) एस.बी. सिंह अध्यक्ष खगेश पटेल सचिव दवा प्रतिनिधि संघ ,रति दास महंत अध्यक्ष जिला शाखा अरविंद पटेल अध्यक्ष पुसौर शाखा छ.ग. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, विष्णु यादव उपप्रांतअध्यक्ष राजकुमार राज कार्यकारी अध्यक्ष वेद प्रकाश अजगले महामंत्री छ.ग. लघु वेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, वासुदेव शर्मा सचिव गणेश शंकर मिश्रा जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा, अनीता नायक अध्यक्ष काजल विश्वास सचिव छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ श्यामलाल चौहान अध्यक्ष शौकी लाल सारथी तहसील अध्यक्ष छ.ग. कोटवार संघ, गोपाल नायक छ..ग. प्रगतिशील पेंशनर संघ, के के एस ठाकुर अध्यक्ष सीनियर सिटीजन एसोसिएशन, रवि पांडे तापस राय छ. ग. राज्य ग्रामीण बैंक रिटायरीस एम्पलाइज एसोसिएशन, पीसी साहू अध्यक्ष छग सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी संघ डॉ सुरेश शर्मा अध्यक्ष सर्वोदय मंडल रायगढ़, भरत निषाद सचिव इप्टा रायगढ़ रविंद्र चौबे अध्यक्ष प्रगतिशील लेखक संघ रमेश शर्मा अध्यक्ष जनवादी लेखक संघ नीलकंठ साहू अध्यक्ष सद्भावना सांस्कृतिक संगठन, नित्यानंद मेहर बनमाली प्रधान किसान सभा रायगढ़ आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का सफल संचालन श्याम जायसवाल सचिव तथा कार्यक्रम में शामिल लोगो का आभार प्रदर्शन शेख कलीमुल्लाह उपाध्यक्ष ट्रेड यूनियन काउंसिल द्वारा किया गया.