प्रदेश में अब कोई नही रहेगा भूखा- अमरजीत भगत… सीएम भूपेश बघेल ने यह जिम्मेदारी दी है मुझे.. चिरमिरी में खाद्य मंत्री ने किया नवीनीकृत राशनकार्ड का वितरण…
अनूप बड़ेरिया
छग के खाद्य, योजना और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत आज यहां नगर पालिका निगम चिरमिरी के मंगलभवन में आयोजित राशनकार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। राशनकार्ड वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेष में कोई भी व्यक्ति भूखा न मरे इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुझे दी है। जिसके परिपालन में हमने विभिन्न रंगों में प्रचलित राषनकार्डों को तिरंगा रंग में जारी कर सबके लिए एकसमान राषन का अधिकार दिया है।
छग के खाद्य, योजना और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत आज यहां नगर पालिका निगम चिरमिरी के मंगलभवन में आयोजित राशनकार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। राशनकार्ड वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेष में कोई भी व्यक्ति भूखा न मरे इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुझे दी है। जिसके परिपालन में हमने विभिन्न रंगों में प्रचलित राषनकार्डों को तिरंगा रंग में जारी कर सबके लिए एकसमान राषन का अधिकार दिया है।

उन्होंने राषनकार्ड से जुडी जानकारियां देते हुए राज्य षासन के अन्य विकास कार्यों का संक्षिप्त ब्यौरा दिया। इस दौरान श्री भगत ने बरतुंगा चिरमिरी में अर्जुन देव के पुराने षिलालेख के देखरेख एवं संरक्षण के लिए 15 लाख तथा चिरमिरी में राजधानी रायपुर की तर्ज पर गढ़कलेवा षुरू करने की घोशणा की। इसी तरह उन्होंने क्षेत्रीय फिल्मों के विकास के संबंध में स्थानीय स्तर पर थियेटर खोलने की भी बात कही।

खाद्य मंत्री ने कहा कि कर्ज से दबे हुए किसानों को आत्मसम्मान से जीवन जीने के लिए प्रदेष सरकार किसानों के हित में विषेश प्रयास कर रही है। उन्होंने जिले के षत प्रतिषत व्यक्तियों का राषन कार्ड बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देषित किया। तत्पष्चात उन्होंने पात्र हितग्राहियों को नवीनीकृत राषन कार्ड का वितरण किया।
कार्यक्रम को सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक श्री गुलाब कमरो, मनेन्द्रगढ क्षेत्र के विधायक डाॅ. विनय जायसवाल, नगर पालिक निगम चिरमिरी के महापौर श्री के डोमरू रेड्डी, सभापति कीर्ति वासो ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नजीर अजहर, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम, योगेश शुक्ला, अजय सिंह,नगर निगम आयुक्त सुश्री सुमन राज उपस्थित थे।