
इस प्रकार के आयोजन से स्वयं के भीतर ज्ञान, भक्ति व वैराग्य बढ़ती है ….मनुष्य को मर्यादा में रहना और धर्म मय जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है….. इतना ही नहीं इस युवा भाजपा नेता ने इसके लिए आयोजन समिति और सभी भक्तजनों को सफल आयोजन के लिए ….पढ़े खबर
*भाजपा युवा नेता गौतम अग्रवाल कबीर चौक नावापारा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं वार्ड 25 कौहाकुंडा में चल रहे अखंड सोलह प्रहरी नाम यज्ञ में हुए शामिल*
*इस प्रकार के आयोजन से स्वयं के भीतर ज्ञान, भक्ति व वैराग्य बढ़ती है : गौतम अग्रवाल*
रायगढ़। कबीर चौक स्थित नावापारा में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ एवं कौहाकुण्डा वार्ड 25 में आयोजित सोलह प्रहरी अखंड नाम यज्ञ में भाजपा सक्रिय युवा नेता गौतम अग्रवाल सम्मलित हुए। गौतम अग्रवाल ने उपस्थित भक्तों को बताया कि इस प्रकार के आयोजन से स्वयं के भीतर ज्ञान, भक्ति व वैराग्य में वृद्धि तो होती ही है। साथ ही समाज में धार्मिक, समरसता, सांस्कृतिक व नैतिकता का उत्थान व संवर्धन भी होता है। आने वाली पीढ़ी संस्कारवान व चरित्रवान बनते है। आध्यात्म जीवन में बहुत जरूरी है। जिससे मनुष्य को मर्यादा में रहना और धर्म मय जीवन जीने की प्रेरणा मिलता है। साथ ही हमारा सनातन धर्म अक्षुण रहता है। व्यासपीठ पर विराजमान कथावाचक श्रध्दा साध्वी शिवा सरस्वती जी का दर्शन प्राप्त हुआ।
उन्होंने आयोजन समिति, समस्त नगरवासियों व आगंतुक सभी भक्तों को सफल आयोजन की बधाई व शुभकामनांए दी तथा सभी नगरवासियों की मनोरथ सिद्ध हो, ऐसी भगवान श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु जी से प्रार्थना किया।