♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

रमन सिंह से लेकर चमन सिंह सभी को मिलेगा राशन कार्ड-अमरजीत… सरकार अपने वादे के अनुसार छग में बनाएगी 36 जिला..

ध्रुव द्विवेदी
मनेन्द्रगढ़ के सामुदायिक भवन  में राशन कार्ड वितरण समारोह का आयोजन प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के मुख्य आतिथ्य में किया गया।इस अवसर पर सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो,विधायक डॉ विनय जायसवाल,कलेक्टर डोमन सिंह,पुलिस कप्तान विवेक शुक्ला समेत जिले भर के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
स्वागत की औपचारिकता के उपरांत विधायक डॉ विनय जायसवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि पिछली सरकार  चावल के नाम पर बहुत रंग बिरंगा कार्ड लेकर आई।हमारी सरकार तिरंगा कार्ड लेकर आइ जिसमें सभी को 35 किलो चावल मिलेगा।रमन सिंह से लेकर चमन सिंह तक को कार्ड मिलेगा। चुनाव से पहले हमने वायदा किया था कि 36 गढ़ मे 36 जिले बनेंगे।आने वाले समय मे हमारी सरकार मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी को संयुक्त जिला बनाएगी।विधायक ने इस अवसर पर फासिल्स पार्क को संरक्षित करने के लिए घोषणा करने की मांग की।सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने इस अवसर पर कहा कि चुनाव से पहले हमारा नारा था कि छत्तीसगढ़ में कोई भी भूखा नहीं सोएगा।इसे पूरा कर दिखाया।पूरे छत्तीसगढ़ में हमारी संस्कृति को  आगे लाने का कार्य किया है। हमारी सरकार तेजी से विकास कार्य  कर रही है।कलेक्टर कोरिया डोमन सिंह ने इस अवसर पर बताया कि प्रदेश में 2 करोड़ 10 लाख जनता नई योजनसे लाभान्वित हो रही है।जिले में 1लाख 40 हजार कार्ड है जिनमे 3 हजार लोग वंचित हैं।जिनके आवेदन पर उन्हें भी कार्ड दिया जाएगा।इस अवसर पर नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी ने कहा कि 10 वर्षो से गरीबी रेखा का सर्वेक्षण नहीं हो रहा जिससे जरूरतमंद लोगों को लाभ नही मिल पा रहा।अतः पूण सर्वेक्षण का कार्य शुरू कराया जाना चाहिए जिससे जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल सके। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने इस अवसर पर कहा कि आज मुख्य कार्यक्रम राशन कार्ड वितरण का है। किसी के घर मे भी चूल्हा जलाना बहुत पुण्य का काम है।अभी राशन कार्ड नवीनीकरण में यह बात सामने आई कि पिछली सरकार में 16 लाख राशन कार्ड बोगस बने हैं।इससे साफ है कि पिछली सरकार में शामिल लोग संलिप्त रहे।हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता से काम करेगी।
इस अवसर पर मंच का संचालन नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नजीर अजहर,ब्लाक अध्यक्ष राजेश शर्मा,रफीक मेमन,कृष्ण मुरारी तिवारी,हारून मेमन,प्रभा पटेल,राजा पांडे,वशीर अंसारी,दयाशंकर यादव,शिव यादव,रुक्मणि खोब्रागड़े समेत कांग्रेस  कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close