
संगठन की गतिविधियों में उनकी सक्रिय भागीदारी…पी आर भारद्वाज कर्मचारी संघ लैलूंगा के नए अध्यक्ष ….छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ……
.
रायगढ़. छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा रायगढ़ के अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह ने पी आर भारद्वाज ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी लैलूंगा को छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ तहसील शाखा लैलूंगा का अध्यक्ष नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति पर प्रांतीय मुख्य संरक्षक पीआर यादव प्रांत अध्यक्ष जीआर चंद्रा प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष पांडे प्रांतीय महामंत्री उमेश मुदलियार प्रांतीय कोषाध्यक्ष आलोक जाधव प्रांतीय सचिव जेम्स वर्गिस , नरेंद्र पर्वत आशीष शर्मा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आई सी मालाकार, उपाध्यक्ष मालसाय यादव बजरंग नायक अनिल गबेल महासचिव एलबीएस जाटवर सचिव विनोद षडंगी संजीव सेठी कोषाध्यक्ष अरुण वर्मा कार्यालय सचिव सुखदेव सिदार लैलूंगा शाखा के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप साहू, घरघोड़ा तहसील शाखा अध्यक्ष संतोष पांडे खरसिया तहसील शाखा अध्यक्ष नवीन कुमार विश्वकर्मा, धरमजयगढ़ तहसील शाखा अध्यक्ष हकीमुल्लाह खान तमनार तहसील शाखा अध्यक्ष रामपाल राठिया पुसौर शाखा से साथी पीआर भास्कर आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आशा जताया है कि पीआर भारद्वाज के नेतृत्व में लैलूंगा में संगठन और मजबूत होगा. कर्मचारी समस्याओं का वे बेहतर समाधान करा सकेंगे और प्रांतीय निकाय के निर्देशों का क्रियान्वयन सुनिश्चित कर सकेंगे उल्लेखनीय है कि पी आर भारद्वाज प्रारंभ से ही संगठन से जुड़े हुए हैं एवं संगठन की गतिविधियों में उनकी सक्रिय भागीदारी रहती रही है वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के प्रांतीय सचिव के पद पर भी कार्य कर रहे हैं.