
विधायक प्रकाश नायक ने जगन्नाथ साहा को दी श्रद्धांजलि
रायगढ़-/-विधायक प्रकाश नायक ने सरिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सूरजगढ़ निवासी वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता जगन्नाथ साहा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है।रविवार की शाम विधायक प्रकाश नायक उनके निवास स्थल सूरजगढ़ पहुँचकर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए।यहाँ दिवंगत श्री साहा के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस मौक़े पर स्व.साहा के सुपुत्र सुभाष साहा व नेहरू साहा तथा उनके परिवार वालों से मिलकर ढांढ़स बंधाया विधायक ने दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।यहाँ उनके साथ सरिया क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पदमन प्रधान व विजय नायक उपस्थित थे।