
चारो ओर हो रहा चहुमुंखी विकास-गुलाब कमरो…नहीं रुकेगी विकास की गति..56 लाख की फिर स्वीकृति..
अनूप बड़ेरिया
भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ चहुंओर चहुँमुखी विकास हो रहा है। विकास की यह गति नही रुकेगी यह कहना है विधायक गुलाब कमरो का।
विकास की लगातार कड़ी में विधायक गुलाब कमरो की पहल पर नगर पंचायत खोंगापानी में प्राथमिकता के आधार पर बुनियादी सुविधाओं को ध्यान रख 55 लाख 95 हजार की स्वीकृति मिली है।
जिसमे एकता नगर वार्ड न.4- मुक्तिधाम के लिए शेड निर्माण कार्य 10 लाख, एकता नगर वार्ड न.4-पालकीमाड़ा तपोभूमि में गार्डन निर्माण कार्य- 35 लाख 7 हजार, वार्ड न.6 खोंगापानी पोखरी दफाई तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य-10 लाख 88 हजार शामिल है।