
खेल रहे थे सट्टा.. पुलिस ने पहनाया पट्टा… दो सटोरिये गिरफ्तार…
अनूप बड़ेरिया
सिटी कोतवाली पुलिस मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने सट्टा पट्टी, मोबाइल सहित नगदी रकम के साथ दो सटोरिया को अलग अलग स्थानों से पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे फाटक के पास बैठकर चीला सट्टा पट्टी काट रहा है। पुलिस मुखबिर के बताए जगह में पहुंची तो चीला मोबाइल में सट्टा पट्टी काट रहा था। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर थाना लाया गया। प्रकाश रजक उर्फ चीला 36 वर्ष पिता पूरन लाल रजक निवासी वार्ड नंबर 14 सब्जी मंडी के पास से मोबाइल सट्टा पट्टी के साथ नगदी रकम जप्त किया। वही कुछ समय पश्चात पुलिस को पुनः मुखबिर से सूचना मिली कि कृष्ण कुमार गांधी बस स्टैंड के पास मोबाइल में सट्टा पट्टी काट रहा है। मुखबिर के बताए जगह में पुलिस पहुंची तो कृष्ण कुमार गांधी मोबाइल में सट्टा पट्टी काट रहा था। पुलिस ने कृष्ण कुमार गांधी पिता स्व.मोहन प्रकाश गांधी उम्र 59 वर्ष को पकड़कर थाना लाया गया आरोपी के पास से मोबाइल सट्टा पट्टी सहित नगदी रकम जप्त किया गया। पकड़े गए दोनो आरोपी पर पुलिस ने छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिसेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।