♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

शनिवार को 10 घन्टे रहेगी बिजली गुल..गर्मी में मिलेगा..और गर्माहट का ऐहसास..

अनूप बड़ेरिया
कोरिया//छग स्टेट पावर डिस्ट्री.कम्पनी लिमि. बैकुंठपुर के कार्यपालन यंत्री डीके शर्मा ने बताया कि बैकुंठपुर संभाग के अंतर्गत 132/33 के.व्ही. उपकेन्द्र बैकुंठपुर (सलका) में मेन बस बार” के कन्डक्टर बदलने का कार्य किया जाना है, जिसके कारण दिनांक 20.05.2023 (शनिवार) को प्रातः 08:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक 132/33 के. व्ही. उपकेन्द्र चैनपुर से निकलने वाले सभी 33 के.व्ही. फीडरों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
दिनांक 20.05.2023 (शनिवार) को सुबह 08.00 बजे से शाम 06.00 बजे तक 132/33 के. व्ही. उपकेन्द्र बैकुंठपुर के अंतर्गत आने वाले 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बैकुंठपुर, 33/11 के. व्ही. उपकेन्द्र बांधपारा, 33/11 के. व्ही. उपकेन्द्र कटगोड़ी, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र सोनहत, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बरदिया, 33/11 के. व्ही. उपकेन्द्र पटना, 33/11 के. व्ही. उपकेन्द्र मनसुख, कोड़ा, खड़गवां एवं 33/11 के. व्ही. उपकेन्द्र सकरीया से संबंधित समस्त क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उक्त क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले एस.ई.सी.एल. एवं अन्य उच्चदाब कनेक्शनों में भी विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। आवश्यकतानुसार सप्लाई बंद करने की अवधि घटाई या बढ़ाई जा सकती है। इस दौरान विद्युत उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए विद्युत वितरण कंपनी खेद व्यक्त करता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close