
गौठान के पोल खोल का भाजपाई दांव पड़ा उल्टा..आरोप से महिला समूहों व सरपंच नाराज..किया निंदा प्रस्ताव..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाये गौठान के पोल खोल अभियान का असर क्षेत्र में उल्टा पड़ता दिखाई दे रहा है आलम है कि भाजपा पदाधिकारियों के द्वारा गौठान के निरीक्षण और विभिन्न और निरीक्षण के दौरान लगाए जा रहे विभिन्न प्रकार के आरोपों से अब सरपंचों एवं महिला समूहों की पदाधिकारियों में भारी नाराजगी का आलम निर्मित होने लगा है । नाराजगी इस कदर की सबने मिलकर निंदा प्रस्ताव भी पारित कर दिया जिसकी सूचना जनपद पंचायत सोनहत को भी दिया जाने की जानकारी मिली है ।वही इस सम्बंध में जब समूह की महिलाओं व सरपंचों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सोनहत विकासखंड में विभिन्न पंचायतों में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्वीकृत स्वावलंबी गौठान संचालित है जिसकी निर्माण एवं क्रियान्वयन एजेंसी ग्राम पंचायत है। ग्राम पंचायत के द्वारा काफी मेहनत कर गौठान तैयार कराया गया है जिसमें सरपंच सचिव गौठान समिति के सदस्य एवं ग्रामीणों के अतिरिक्त समुह कि महिलाओं का अहम योगदान है। सोनहत के ग्राम घुघरा कुषहा रजौली पोड़ी कुषमहा नटवाही केषगवा बेलिया एवं अन्य गौठानों में समुह के माध्यम से गोबर खरीदी कर खाद बनाना, मुर्गीपालन बकरीपालन कर एल ईडी लाईट मरम्मत मशरूम उत्पादन मिट्टी के बरतन गोबर के दिए ईंट फलाई एस चप्पल निर्माण सहित विभिन्न प्रकार के लघु उद्योगों का संचालन कर अपनी आय बढ़ा कर जिविकोपार्जन कर रहे है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारीयों द्वारा अभियान चला कर सोनहत क्षेत्र के गौठानों में घूम घूम कर भ्रष्टाचार का निराधार आरोप लगा कर संबंधित सरपंच सचिव गौठान समिति के सदस्यों सहित विभिन्न समुहों की महिलाओं का अपमान किया जा रहा है जो कि घोर निंदा जनक हैं। भले ही गौठान की स्वीकृति छत्तीसगढ़ शासन कि है लेकिन गौठान कि क्रियान्वयन एजेंसी ग्राम पंचायत है और महिला समुहों के द्वारा पंचायत के माध्यम से आजिविका गतिविधि संचालित किया जा रहा है तो महिलाओं का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी का आरोप तो पूरी तरह ग्राम पंचायत सरपंच , ग्रामीण समूहों की महिलाएं और गौठान समिति के उपर है। ठंडी बरसात गर्मी सभी सिजनो मे इतना मेहनत करने के बाद कई गतिविधि संचालित कर रहे है जिससे उनका व उनके परिवार का जीविकापार्जन हो रहा है आय में बढ़ोत्तरी हो रही है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के द्वारा समुह कि महिलाओं और सरपंच सचिवों को प्रोत्साहित करने कि बाजाए हमारे उपर झूठे गंभीर एवं निराधार आरोप लगा कर हम सभी का अपमान किया जा रहा है। इनके इस कृत्य की हम सभी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं । इसके लिए सर्व सम्मति से निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया है।
सरपंच संघ ने भी जताई नाराजगी
भाजपा पदाधिकारियों के द्वारा सोनहत क्षेत्र में गौठान के निरीक्षण के नाम पर अनर्गल आरोप लगाए जाने के कारण सरपँच संघ ने भी नाराजगी जताई है सरपँच संघ के संभागीय अध्यक्ष एवं सरपँच ग्राम पंचायत पोड़ी बहादुर कमलवंशी ने कहा कि समूह की महिलाएं गौठान में आयोजित गतिविधि से अपनी आय बढ़ा रही है यहां पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाना सीधे सीधे सरपंचों व महिलाओं का अपमान है इसे बर्दास्त नही किया जा सकता। क्षेत्र के अधिकाश सरपंचों ने अपनी नाराजगी जाहिर किया है