
पैदल चल रही महिलाओं से पर्स लूटने वाला.. IG गर्ग ने लिया गम्भीरता से..युवक गिरफ्तार.. पूछताछ में किया यह खुलासा..
अनूप बड़ेरिया
3 घटनाओ मे था शामिल आदतन शातिर आरोपी
2 बाइक भी की थी चोरी
पैदल चल रही महिलाओं से बाइक से उनके पर्स छीनकर भागने वाला आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। दरअसल महिलाओं से लूटपाट की तीन वारदातों के पास सरगुजा आईजी रामगोपाल गर्ग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी को कड़े निर्देश दिए। जिसके बाद यह आदतन आरोपी गिरफ्तार हो गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार
प्रार्थिया सावित्री सिंह निवासी तुर्रापानी गांधीनगर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 5 मई की दोपहर मे प्रार्थिया अपने तुर्रापानी स्थित रूम से डेयरी फार्म रोड गांधीनगर होते हुये बस पकड़ने पैदल जा रही थी। तभी एक अज्ञात मोटर सायकल का चालक तेजी से आकर उसके हाथ में पकडे पर्स को लूट कर भाग गया। उक्त पर्स में नगदी रकम सहित अन्य दस्तावेज व चाभी रखी हुई थी। वहीं एक अन्य मामले मे प्रार्थिया शारदा देवी निवासी लक्ष्मीपुर द्वारा थाना मणिपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 9 मई की रात को प्रार्थिया अपनी बेटी के साथ अपने घर स्कुटी से वापस आ रहे थे। तभी एक अज्ञात युवक मोटर सायकल से पीछे से आकर मेरा हरे रंग का पर्स जिसमें एक मोबाईल एवं 3000/- रूपये नगद रखा हुआ था छीनकर साडबार बेरियर की ओर फरार हो गया। इसी प्रकार तीसरे मामले मे प्रार्थिया रंजिता सोनी निवासी बरेजपारा अम्बिकापुर द्वारा थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 मई की शाम को जरूरत का सामान खरीदने संगम चौक भाभी के साथ जा रही थी तभी रास्ते में पीछे की और से अचानक एक मोटर सायकल चालक आया और मेरे हाथ में रखा पर्स छीन कर भाग गया। पर्स में नगदी लगभग 15 हजार रुपये व जरूरत के कागज रखे थे। पीड़ितों कि रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे 157/23 थाना मणिपुर मे 54/23 एवं थाना कोतवाली मे 287/23 धारा 392 भा.द.वि.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
मामले को संज्ञान मे लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे महिलाओ से सरेराह लूटपाट कर फरार हुए आरोपी का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे संयुक्त पुलिस टीम गठित कर मामले मे शामिल आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।
दौरान जांच विवेचना घटनास्थल एवं आस पास के सीसीटीवी फूटेज चेक कर आरोपी की पहचान कर मुखबीर तैनात किये गए थे जो पुलिस टीम द्वारा आरोपी सुमित उर्फ़ राहुल लकड़ा निवासी गांधीनगर की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा महिलाओ के साथ सरेराह लूटपाट करना स्वीकार किया गया। आरोपी पूर्व मे दुपहिया वाहन चोरी के मामले मे भी घटना कर फरार था, जो सह आरोपी अजय चेरवा के पकडे जाने के बाद से ही आरोपी फरार होकर घटना करने हेतु 30 अप्रैल को सरगवां आरटीओ कार्यालय के पास से घर मे घुसकर एनएस पल्सर मोटरसाइकिल चोरी कर लूटपाट की घटना कारित किया हैं। आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त वाहन को 41(1-4)/379 भा.द.वि.का इस्तगासा कायम कर जप्त किया गया हैं एवं लुटे गए पर्स दस्तावेज एवं चाभी सहित घटना के समय पहना गया कपड़ा भी आरोपी के निशानदेही पर बरामद किया गया हैं, आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार करने पर अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे, थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग, थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक प्रमोद पांडेय, उप निरीक्षक अनीता आयाम, स.उ.नि. अभिषेक पांडेय, विवेक पाण्डेय, विनय सिंह, अनिल सिंह आरक्षक अरविंद उपाध्याय, सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, बृजेश राय, राहुल सिंह, प्रविंद्र सिंह अमृत सिंह उमा शंकर साहू , सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।