
युवा कांग्रेस का मेरा गौठान मेरा अभिमान कार्यक्रम का आगाज…..गौठान समिति , श्रमिको और महिला समिति का किया सम्मान ……..बीजेपी के पोल खोल अभियान की पोल खोल दी युवा नेताओ ने ……. शामिल हुई प्रदेश प्रभारी और सभापति जयंत ठेठवार ….प्रदेश भर के गौठानो से मिल रहा रोजगार और ये भाजपा की आंखों में हो रही किरकिरी
सम्बलपुरी गौठान से शुरू हुआ युवक कांग्रेस का मेरा गौठान मेरा अभिमान कार्यक्रम का शुरुवात।
भाजपा के गोठान पोल खोल अभियान पर युवा कांग्रेस ने उल्टा प्रहार करना शुरू कर दिया है राष्ट्रीय युवा कांग्रेस महासचिव की अगुवाई में सभापति जयंत ठेठवार और तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में संबलपुरी गौठान में कार्यक्रम का शुभारभ कर यहां काम करने और सेवा देने वालों का सम्मान कर प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम को लेकर युवा कांग्रेस महासचिव राकेश पांडे सहित टीम ने इसके लिए खूब मेहनत किया और कार्यक्रम को सफल बनाया।
गौमाता की सेवा और किसान मजदूरों ग्रामीण महिलाओं के विकास को लेकर भूपेश सरकार द्वारा प्रदेश भर में दस हजार गौठान बनाये गए है जिससे लाखो लोगो को रोजगार मिला है और ये भारतीय जनता पार्टी के आंख में चुभ रहा है क्योंकि वो जानते है जब तक ऐसी योजनाएं चलते रहेंगी कांग्रेस का हारना नामुमकिन है इसीलिए अब ये दुष्प्रचार में लग गए है ईसी दुष्प्रचार की पोल खोलने युवा कांग्रेस ने मेरा गौठान मेरा अभिमान नामक कार्यक्रम शुरू किया, जिसमे आज रायगढ़ युवा कांग्रेस के पदाधिकारी प्रदेश प्रभारी की अगुवाई में सम्बलपुरी गौठान पहुंच गए और वहां उपस्थित महिला समिति गौठान समिति के सदस्यों से भेंट किया।
जिसमें वहाँ उपस्थित महिलाओं ने वर्मी कंपोस्ट से चार लाख पच्चीस हजार रुपये कमाने की बात बताई दूसरी तरफ वहां भारी मात्रा में मक्ष्ली पालन किया जाता है जिसे वहां से सीधा खरीद लिया जाता है जिससे उनकी लाखो की कमाई होती है गौठान में गायों की भारी संख्या में उपस्थिति और चारे पानी की व्यवस्था देख गुजरात से आई प्रदेश प्रभारी भारी प्रसन्न हो गयी और बीजेपी के झूठे आरोपो पर उन्हें अड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी की पालिसी है झूठ बोलो जोर जोर से बोलो और बार बार बोलो, लेकिन छतीसगढ़ की जनता कांग्रेस के साथ है और आने वाले चुनावो में कांग्रेस की सरकार पुनः छत्तीसगढ़ में बनेगी।
इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष विधि नामदेव,संगठन महामंत्री अनिमेष सिंह,प्रदेश महासचिव राकेश पाण्डेय,जिला शहर अध्यक्ष आशीष जयसवाल,जिला कांग्रेस महामंत्री सौरभ अग्रवाल,एन एस यु जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन,जिला उपाध्यक्ष आशीष यादव,महामंत्री अनुराग गुप्ता, अनमोल अग्रवाल,तरुण गोयल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।