
प्रतीक्षा बस स्टैंड जूटमिल को बनाया जा सकता है सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर ……महानगरों की तर्ज पर शहरवासियो को मिलेगी न्यूनतम शुल्क पर सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर की सौगात …
रायगढ़।
रायगढ़ छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के मंशानुरूप चलित चिक्तिसा वाहन एम एम यू जो पूरे राज्य में बस के माध्यम से शहरी स्लम क्षेत्र में लोगो के द्वार द्वार पर जाकर निःशुल्क इलॉज कर रहा है उसी क्रम में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शहरी सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर की स्थापना की जाएगी जो न्यूनतम दर पर संचालित होगी।उसी तारतम्य में आज महापौर जानकी काट्जू अपने एम आई सी सदस्य एवं राजस्व प्रभारी सलीम नियारिया,जल प्रभारी लक्ष्मी नारायण साहू,जिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव एवम अमृत काट्जू के साथ स्थल चिन्हांकित करने हेतु निरीक्षण किये।
छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक नगर निगम क्षेत्र में शहर के मध्य में सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर की शुरुआत की जा रही है,इसी तारतम्य में रायगढ़ नगर निगम में भी आम जनता को न्यूनतम शुल्क पर चिकित्सीय जाँच सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से इस दिशा में कार्य प्रारम्भ किए जा चुके है इस सेंटर में लेब के साथ सिटी स्कैन मशीन,एम आर आई,एक्सरे ,सोनोग्राफी मशीन आदि की सुविधा रहेगी।कोशिश की जा रही है कि सेंटर शहर के मध्य में कही स्थापित हो ताकि समस्त क्षेत्र के निवासियो को इसका लाभ मिल सके।आज महापौर एवम उनके टीम ने मुख्य रूप से प्रतीक्षा बस स्टेंड जूटमिल,सी जी एम बंगला और मरीन ड्राइव में बने शॉपिंग काम्प्लेक्स का निरीक्षण किया जिसमें शासन के मंशानुरूप जूटमिल प्रतीक्षा बस स्टेंड का भवन जो वर्तमान में अनुपयोगी है और वहां ब्यवसायिक दृष्टि से बेजा कब्जा भी किया जा रहा है को उपयुक्त देखा गया जिसमें
मापदंड अनुसार 3000 स्क्वायर फिट की जगह भी देखी गई।विशेष बात यह रही कि स्थानीय वार्ड के पार्षद संजय चौहान की भी उस भवन हेतु सहमती मिली उनका कहना है कि जर्जर होते भवन को यदि सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर बना दिया जाए तो शासन को राजस्व तो मिलेगी साथ ही इस अनुपयोगी बिल्डिंग का जीर्णोद्धार भी हो जाएगा।
नगर निगम की महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि बताया कि राज्य शासन के प्रस्ताव अनुसार निगम क्षेत्र के अंदर अनुपयोगी जर्जर भवन में सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर बनाई जानी है जो शहर के मध्य हृदयस्थल पर 3 हजार स्क्वायर फिट मिनिमम का भवन हो वहां पर सारे लेब टेस्ट सारे मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी जिसमे सिटी स्कैन,एक्सरे,सोनोग्राफी आदि सुविधाएं होंगी।इस सेंटर को सीडीसी या सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर का नाम दिया जाएगा रायगढ़ में इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है आज हमने रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के मार्गदर्शन में
जूटमिल प्रतीक्षा बस स्टैंड रेन बसेरा,मरीन ड्राइव शॉपिंग काम्प्लेक्स और सी जी एम बंगला का मुआयना किया । जिसमे से 1 स्थान प्रतीक्षा बस स्टेंड जो कि जुटमिल क्षेत्र में स्थित है को चिन्हांकित किया गया है स्थलों के निरीक्षण दौरान हर प्रकार से इसे उपयुक्त माना गया।