
अपराधिक प्रवृत्ति में लिप्त रहने वाला निगरानी बदमाश पीड़ित के रूपए लूटकर दे रहा जिंदा जला देने की धमकी…।* *थाने में रिपोर्ट नहीं लिखे जाने पर पीड़ित परिजनों सहित पहुंचे जिला मुख्यालय, एसपी से की लिखित शिकायत।*
रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़ जिले के सुदूर क्षेत्रों में शुमार लैलूंगा थाना अंतर्गत ग्राम झगरपुर के निवासी सोमनाथ प्रधान पिता जवारलाल प्रधान उम्र 23 वर्ष ने आज रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाते हुए लिखीत शिकायत दर्ज कराई है।
*आइए जानते हैं क्या है मामला…….।*
आज शनिवार को दोपहर लगभग 2:00 बजे लैलूंगा क्षेत्र के एक पीड़ित अपने माता-पिता और परिजनों सहित न्याय की गुहार लेकर जिला मुख्यालय एसपी कार्यालय रायगढ़ पहुंचे थे। उन्होंने बताया 16/07/2021 को ग्राम झगरपुर में रथयात्रा निकाली गई जिसमें शाम लगभग 7 बजे ग्राम के निवासी सलीम खान जो कि नामी निगरानी गुंडा बदमाश है। व लैलूंगा थाना में गौ तस्करी, मारपीट करने के आपराधिक मामले संबंधी कई मामले दर्ज हैं। तथा सलीम खान के आपराधिक प्रवृत्ति से डरते हैं। भयभीत रहते तथा पूर्व में ग्राम के महिला सरपंच से भी झगड़ा कर चूका है। जिसकी वजह से शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हो चुकी है। अपराधी प्रवृत्ति वाले सलीम खान के द्वारा रथयात्रा मेला में खुडखुड़िया नामक जुआ खेलाया जा रहा था। तथा इस दौरान वह शराब के नशे में धुत था। और पीड़ित को शराब पीने के लिए रुपयों की मांग करने लगा पीड़ित द्वारा रुपये देने से मना करने पर मां बहन की अश्लील गालियां देते हुए लात और धूसो से मारपीट करना शुरू कर दिया जिससे पीड़ित के कमर कंधा और सिर में चोट लगी है। तथा मारपीट कर मेरे जेब में रखें 750 रुपए को जबरदस्ती लूट लिया और मामले की शिकायत किसी करने पर तुम्हें घर पर जिंदा जला दूंगा कहकर धमकी दिया गया। उक्त घटना को गांव के कोमल राठिया, यशवंत सिदार, शनिल राठिया, और गोलू खान व अन्य लोगों ने देखा है। जैसे तैसे पीड़ित अपनी जान बचाकर वहां से भागा और अपने घर को पहुंचा घरवालों को घटना के संबंध में बताया तथा परिजनों की सलाह पर रिपोर्ट लिखाने रात 8:00 बजे ही लैलूंगा थाने पहुंच गए। जहां लैलूंगा थाने में मुंशी उदयनाथ राठिया को पीड़ित परिजनों द्वारा आपबीती सुनाते हुए रिपोर्ट लिखने और कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया तो मुंशी के द्वारा घटना कारित करने वाले वसीम खान को फोन लगाकर मुंशी के द्वारा घटना के संबंध में पूछताछ की गई। मगर पीड़ितों की रिपोर्ट नहीं लिखी गई और मुंशी के द्वारा मेरे घर जाने का समय हो गया कह कर थाने से चले गए तथा उस समय थाना प्रभारी उपस्थित नहीं थे। रिपोर्ट नहीं लिखे जाने पर वापस घर को लौट गए।
*सलीम खान के अपराध का सफर …*
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम झगरपुर निवासी सलीम खान उम्र 40 वर्ष लैलूंगा थाना निगरानी बदमाश के द्वारा अपराध का सफर 14 वर्ष पहले शुरू हुआ। जहां सलीम खान के खिलाफ 2007 से लगातार शिकायतें प्राप्त हुई है। पूर्व में भी सलीम पर धारा 110 CrPC के तहत कार्यवाही की गई थी। उसके बावजूद वर्ष 2008 में चोरी तथा वर्ष 2020 में पशुक्रूरता के मामले में आरोपी को चालान किया गया था। जिसकी गतिविधियां अपराधिक किस्म की प्रतीत होने पर पुन: दिसंबर 2020 को धारा 110 सीआरपीसी की कार्यवाही कर लैलूंगा पुलिस द्वारा एसडीएम लैलूंगा के न्यायालय में इस्तगासा पेश किया जा चुका है।
बहरहाल पीड़ित द्वारा की गई शिकायत काफी गंभीर हैं पुलिस प्रशासन को पीड़ित की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही शुरू करते हुए मामले की जांच की जानी चाहिए तथा उक्त क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके अपराधिक प्रवृत्ति में लिप्त रहने वाले निगरानी बदमाश पर वक्त रहते लगाम लगाने की जरूरत है। ताकि वनांचल क्षेत्र के भोले भाले आदिवासी मानसिक शारीरिक और आर्थिक शोषण से बच सकें।