
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा आश्वासन नहीं समाधान आंदोलन के अगले पड़ाव में …..जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मुख्यमंत्री का ध्यान करा रहे आकर्षित ….अब महापौर के माध्यम से भेजी अपनी पाती ….पढ़े खबर क्या है मांग जिसके लिए लगातार विभिन्न माध्यमों से कर रहे …
*महापौर श्रीमती जानकी काटजू को मुख्यमंत्री के नाम कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन*
जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ज्ञापन दिए जाने का किया आगाज
*रायगढ़. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय निर्देशानुसार “आश्वासन नहीं समाधान आंदोलन” अंतर्गत जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देखो ज्ञापन दिया जाना सुनिश्चित किया गया है. प्रांतीय निर्देश के पालन में दिनांक 22 05 23 को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ ने संयोजक शेख कलीमुल्लाह की अध्यक्षता में रायगढ़ नगर के प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती जानकी काटजू महापौर नगर निगम रायगढ़ को माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।उल्लेखनीय है कि,कर्मचारियों अधिकारियों के मांगो के लिए समय-समय पर फेडरेशन आंदोलन करता रहा है। लेकिन राज्य शासन द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों अधिकारियों के जायज हक की अनदेखी किए जाने के कारण वर्तमान में फेडरेशन द्वारा 4 सूत्री मांगों को लेकर “आश्वासन नहीं समाधान आंदोलन’ चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में महापौर नगर निगम रायगढ़ के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन देना सुनिश्चित किया गया । ज्ञापन कार्यक्रम मे जिला संयोजक शेख कलीमुल्लाह,छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के उप प्रांत अध्यक्ष विष्णु यादव,अध्यक्ष रवि गुप्ता, महामंत्री वेद प्रकाश अजगले सचिव ओम प्रकाश डनसेना फेडरेशन के जिला प्रवक्ता आशीष रंगारी छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष बजरंग नायक स्वशासी संस्थाएं नगर पालिक निगम रायगढ़ के अध्यक्ष अनिल बाजपेई, प्रधान पाठक कल्याण संघ रायगढ़ अध्यक्ष राजेंद्र चौरसिया भुवन पटेल आदि की उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि भूपेश सरकार अपने कार्यकाल के अंतिम चरण में हैं. छत्तीसगढ़ राज्य चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तैयारी की जा रही है लेकिन लिपिक सहित सभी संवर्ग के वेतन विसंगति के लिए गठित पिंगुआ समिति ने अपनी रिपोर्ट अभी तक प्रस्तुत नहीं की है,। प्रदेश के कर्मचारी 9% महंगाई भत्ता में पीछे हैं, गृह भाड़ा भत्ता अभी भी छठवे वेतनमान के दर से मिल रहा है, कर्मचारी संघो के मांग के अनुरूप पंडरी पुराना बस स्टैंड को धरना स्थल घोषित नहीं किया गया है। इन्हीं मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ ने महापौर जानकी काटजू को माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा। महापौर महोदया ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उनकी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाएगी और मांगों को पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा. उक्त जानकारी आशीष रंगारी प्रवक्ता छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संघ जिला रायगढ़ द्वारा दी गई.*