
युथ जोड़ो बूथ जोड़ो अभियान … राष्ट्रीय महासचिव पलक वर्मा का हुआ तमनार में हुआ भव्य स्वागत …. युवा नेताओं ने किया जबरदस्त स्वागत ….युवा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह ….
युथ जोड़ो बूथ जोड़ो अभियान के तहत राष्ट्रीय महासचिव डॉ पलक वर्मा का तमनार पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। क्षेत्र के युवा नेताओ ने दिखाई अपनी ताकत और किया गया जबरदस्त स्वागत। राष्ट्रीय महासचिव के आगमन से युवा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का संचार हुआ है।
प्रभात के नेतृत्व में युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव का तमनार में भव्य स्वागत…
तमनार : युवा कांग्रेस इन दिनों यूथ जोड़ो बूथ जोडो़ युवा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन कर रही है, इसी तारतम्य में युवा कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव डॉ पलक वर्मा व बिलासपुर संभाग की प्रभारी विधि नामदेव,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचीव राकेश पाण्डेय, घरघोड़ा नगर पंचायत उपाध्यक्ष उस्मान बेग धरमजयगढ़ विधानसभा दौरे पर रही।
तमनार ब्लॉक मुख्यालय में लैलूंगा युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष प्रभात पटनायक के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने भव्य अतिशबाजी के साथ स्वागत किया स्वगत के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तमनार बिहारी पटेल, तमनार सरपंच सुश्री गुलापी सिदार , महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष विद्यावती सिदार , अ. ज. जा. कांग्रेस कमेटी ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्रीमती संपत्ति यशवंत सिदार जी, पी. सी. सी. सदस्य कैलाश गुप्ता , कांग्रेस ब्लॉक महामंत्री देवेंद्र शर्मा , युवा कांग्रेस जिला महासचिव दुलाल शर्मा, एन एस यू आई विधानसभा अध्यक्ष परमेश्वर दास बैरागी व एन एस यू आई के जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन, सत्पुरुष महर्षी ,आदित्य दासे, शिवम बोहिदार, एनएसयूआई रायगढ़ जिला मिडिया प्रभारी गोविंदा सिदार एनएसयूआई लैलूंगा विधानसभा महासचिव पूनम सिदार एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष तमनार चंद्रभान सिंह
सिदार एनएसयूआई लैलूंगा ब्लॉक अध्यक्ष तेजस बंजारे ,प्रकाश शर्मा, रिफूल गुप्ता,विधनसभा माहासचिव गजेंद्र सारथी एनएसयूआई लैलूंगा ब्लॉक सोशल मीडिया प्रभारी राजहंस साहू , एनएसयूआई लैलूंगा ब्लॉक उपाध्यक्ष यश जैसवाल, चंद्रदीप महंत, दीपक पासवान, तेजस्वर, कृष्णा, अनुराग, लक्की, सुमित, सहित सभी कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।