
लीनेश क्लब के बढ़ते कदम …..महिला स्वाभिमान और सम्मान … ..महिला जो अपरिमित ऊर्जा श्रोत, दया, ममता, साहस व उदार हृदय की प्रतिमूर्ति है …… सम्मान होना चाहिए ..
रायगढ़।
लीनेश क्लब रायगढ़ सेवांजली महिलामहिला स्वाभिमान और सम्मान के क्षेत्र में स्वाभिमान और सम्मान के क्षेत्र में हमेशा महिलाओं के साथ समग्र रूप से अपना प्रयास कर रही है । महिला जो अपरिमित ऊर्जा श्रोत, दया, ममता, साहस व उदार हृदय की प्रतिमूर्ति है । सेवांजली क्लब के सदस्यों का मानना है कि महिला का हमेशा सम्मान होना चाहिए ।रायगढ़ सेवांजली ने इसी क्रम में कार्मेल संस्था की फाउंडर मेंम्बेर में एक 96 वर्षीय सिस्टर आयरिन का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर संस्था में जाकर उनका सम्मान किया । सिस्टर आयरिन मूलतः केरल के त्रिशूर की मतिलकम ग्राम की है । सिस्टर बनते ही अप्रैल 1956 में रायगढ़ में कार्मेल संस्था की स्थापना होने पर संस्था की जिम्मेदारी सौंपकर उन्हें रायगढ़ भेज दिया गया । जहां वे 16 वर्षो तक लगातार सेवा कार्य किया । इसके बाद वे ग्वालियर, मधुपुर, इंदौर, गिरिडीह, अमरावती और फरीदाबाद में भी रहकर कार्मेल संस्था के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में सेवा कार्य करती रहीं । 2003 में पुनः वापस रायगढ़ आकर अपने सेवा निवृत्ति के बाद रायगढ़ को ही अपनी सेवा कर्म स्थली बनाने का निश्चय किया है ।
अपने सेवानिवृत्ति के बाद 8 मार्च 2008 ( महिला दिवस ) से सामाजिक सरोकार को ध्यान में रखते हुए जरूरत मंद व कमजोर आय वर्ग की महिलाओं के स्वालंबन के लिए सिलाई, कढ़ाई व अन्य घरेलू उपयोगी सामग्रियों को बनाने का प्रशिक्षण देना प्रारंभ कर आज तक जारी रखा है । प्रशिक्षण के बाद सिस्टर अपने संसाधन और श्रोतों से उन्हें सिलाई मशीन , पुस्तकें, अन्य सामग्री और प्रमाणपत्र भी प्रदान करती है ।
पर्यावरण के क्षेत्र में भी सिस्टर की रुचि है, और इसके लिए उनका कार्य व प्रयास सतत रूप से चल रहा है । इस सम्मान कार्यक्रम में लीनेस क्लब सेवांजली की अध्यक्षा ली सुमिता पांडेय, विशेष अतिथि ली सुषमा प्रकाश नायक, संरक्षक ली मंजरी गुरु, ली. सुषमा श्रीवास्तव, ली लता बघेल, ली प्रिया पांडेय, ली कावेरी शुक्ला, ली रीता श्रीवास्तव, ली. सरोजिनी, ली. निशात अली,ली प्रतिभा सिंह, ली अर्चना महाले उपस्थित रहीं । कार्यक्रम में सेवांजली के सदस्यों ने सिस्टर आयरिन का सम्मान शाल, श्रीफल, मोमेंटो, सम्मान पत्र और पौधा देकर किया ।
अध्यक्ष ली सुमिता पांडेय ने अपने उद्बोधन में सिस्टर के लिए अपना सम्मान व्यक्त करते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की साथ ही ली सुषमा प्रकाश नायक ने भी सारगर्भित शब्दो में महिला दिवस की सभी को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन ली लता बघेल ने किया ।
सिस्टर आयरिन ने अपने शिक्षा के क्षेत्र में अनुभवों को साझा कर अपने सम्मान के लिए लीनेश रायगढ़ सेवांजली का धन्यवाद ज्ञापित किया । सर कालिंदी राउत ने महिला दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए कार्मेल संस्था की ओर से सेवांजली के सदस्यों का स्वागत मिस दुर्गा ने किया उसके बाद संस्था के शिक्षिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और अंत में मिस दुर्गा ने धन्यवाद ज्ञापन किया । संरक्षक प्रो. ली मंजरी गुरु द्वारा महिला दिवस पर स्व रचित कविता का पाठ किया गया । अंत मे अध्यक्ष सुमिता पांडे द्वारा सिस्टर आयरिन को स्मृति चिन्ह (पौधे )दिए।