
झूठ फरेब ही भाजपा की राजनीति का आधार-रानू यादव रमन सिंह व संबित पात्रा का ट्विटर एकाउंट निलंबित करने की मांग
रायगढ़ से शशिकांत यादव
झूठ फरेब ही भाजपा की राजनीति का आधार-रानू यादव
रमन सिंह व संबित पात्रा का ट्विटर एकाउंट निलंबित करने की मांग
रायगढ :- युका कांग्रेस अध्यक्ष रानू यादव ने टूल किट मामले में भाजपा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि झूठ फरेब भाजपा की राजनीति का आधार है l इस मामले में रानू यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह व भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा का ट्विटर एकाउंट निलंबित करने की मांग भी की है l कोरोना की दूसरी लहर में बदइंतजामी की वजह से हो रही मौतों का जिम्मेदार भाजपा को ठहराते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा अपना पाप छुपाने कांग्रेस के फर्जी लेटर पेड का उपयोग कर नकली टूल किट बनाकर अपना दामन बचा रही है l ट्विटर द्वारा दी गई चेतावनी के हवाले से कहा अब तो यह स्पष्ट हो गया कि भाजपा द्वारा सोशल मंच में प्रसारित टूल किट फर्जी कूटरचित व मनगढ़ंत दस्ताववेज है l भाजपा नेताओं द्वारा शेयर किए गए इस टूल किट को ट्विटर ने फर्जी व कूटरचित बताते हुए संबित पात्रा को लताड़ा है और कड़ी चेतावनी भी दी है l सोशल साइट्स ट्विटर द्वारा अपनी चेतावनी में कहा गया है कि भाजपा नेताओं द्वारा सोशल मीडिया में जारी वीडियो ऑडियो कांग्रेस पार्टी के फर्जी लेटर पेड़ को भ्रामक रूप से बदला गया है या गढ़ा गया है इन तरह से भ्रामक जानकारी को सोशल मंच में शेयर नही किया जा सकता l कांग्रेस द्वारा ट्विटर को की गई शिकायत के बाद भाजपा नेताओं द्वारा शेयर किए गए टूल किट की जांच की गई और उसे शेयर के योग्य अप्रामाणिक पाया गया l रमनसिंह व संबित पात्रा के खिलाफ की गई एफआईआर को उचित ठहराते हुए रानू यादव ने कहा कि जिला भाजपा इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर रही थी जो कि लॉक डाउन का उल्लंघन है l टूल किट मामले में रायगढ के भाजपा नेताओं ने भी टूल किट की जानकारी शेयर की की है उनपर भी एफआईआर किये जाने की मांग कांग्रेस नेता ने की है l साथ ही जिला भाजपा नेताओं द्वारा महामारी फैलाने में भी नियमो का उलंघन किया है l आम जनता से कड़ाई का पालन करने की उम्मीद तभी सार्थक होगी जब शीर्ष नेताओं को उलंघन की छूट नही मिलेगी l भाजपा के इस झूठ का पर्दाफाश आम जनता के सामने हो चुका है l