
मांग रखने का अनोखा तरीका…पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग पर शिक्षकों ने किया पौधारोपण…
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोरिया के शिक्षकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी सिंह रावत ,प्रदेश संयोजक संजय शर्मा ,प्रदेश सह संयोजक हरेंद्र सिंह, प्रहलाद सिंह ,जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में फलदार और छायादार पौधे लगाकर उसके सुरक्षा की व्यवस्था करते हुए सरकार से पुरानी पेंशन की मांग बुलंद की गई ।
जिला मीडिया प्रभारी अशोक लाल कुर्रे ने बताया कि वर्तमान में लागू बाजार आधारित एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर 12 जुलाई को पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ तथा एक पेड़ पुराने पेंशन के नाम चलाकर शासन से ओपीएस शीघ्र लागू किए जाने की मांग रखी गई है, इसी तारतम्य में 120720 पौधे रोपित किए जाने के लक्ष्य को पूर्ण करने सभी विकास खंडों में ब्लॉक संयोजक क्रमशः बैकुंठपुर से रूपेश कुमार सिंह, सोनहत से रामजूठन साहू ,खंड़गवा से प्रमोद पांडे, मनेंद्रगढ़ से अभय तिवारी, जनकपुर से चंद्रप्रकाश मरकाम के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सभी एनपीएस कर्मचारी अपने घर ,स्कूल, कार्यालयों, कृषि भूमि मैदान, सड़क के निकट, नदी के तट नाला तथा रेलवे लाइन के निकट व्यापक पैमाने में विभिन्न प्रकार के पौधे रोपते हुए पुरानी पेंशन का टैगलाइन करते हुए अपनी आवाज बुलंद की है, इस अभियान में शिक्षक के साथ ही लिपिक, स्वास्थ्य कर्मचारी, अधिकारी ,रेलवे कर्मी, पैरा मिलिट्री के जवान ,पुलिसकर्मी, बैंक कर्मियों ने अपने बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन लागू किए जाने की मांग की है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेंद्र जायसवाल, महेश शिवहरे, गंगाधर पांडे, शैलेंद्र गुप्ता ,सुशील कांत जायसवाल ,रविंद्र सिंह, रमेश नामदेव, चंपा जायसवाल, अंजना सिंह ,स्वाति त्रिपाठी, सुखन्तू मोर्य ,वीरेंद्र बहादुर तिवारी, दीपक सिंह बघेल, प्रभात वर्मा ,लीलाराम रन्तेश ,नवीन पांडे, प्रदीप पांडे ,सुरेंद्र सिंह ,बी. पी .सिंह, विमला सोनवानी ,शान्तनु कुर्रे ,रमेश कुमार गुप्ता ,योगेंद्र पटेल, गौरव त्रिपाठी ,विनोद सोनी, लवकुश गुप्ता, मीनाक्षी जायसवाल, सरोज सिंह, संदीप शर्मा ,पुष्पराज तिवारी, ईश्वर साहू ,अभिषेक दुबे, हरिदास यादव ,रमेश कुमार पटेल, सुजीत कुमार साहू, संत लाल यादव, सरोधन सिंह ,राजेंद्र पटेल ,गुरु प्रसाद चौधरी ,ममिता सिंह, अरुणा दीक्षित ,प्रदीप तिवारी, विजय पांडे, जितेंद्र सिंह ,चंदन दत्ता ,हजरत अली ,पीएन बाबू, सीएस कश्यप ,जगदीश सिंह, राकेश सूर्या ,मधुसूदन साहू ,जग नारायण साहू ,राज कुमार पाल, नरेंद्र पाल , राजू मंडल, राजसांड्या, ईश्वर दयाल राजवाड़े ,अयूब लाल, शांति भूषण गिरी, नभाग सिंह ,तारावती पटेल, ज्ञानेंद्र सिंह ,अजय तिवारी, रामानुज तिवारी ,संजीव कुशवाहा, परशुराम ,कृष्णा प्रसाद, आरबी द्विवेदी ,दिवाकर तिवारी ,राजकुमार नामदेव, बसंत वर्मा ,राकेश त्रिपाठी, राजेंद्र सेन, खुशबू, राम सुमिरन कुशवाहा, सीबी सिंह, प्रद्ययूमन प्रसाद, संजय पटेल, लाल भरत प्रताप, दिनेश नामदेव, संतोष सिंह, लक्ष्मण बैगा, ममता तिवारी ,रविंद्र कुशवाहा , शहनाज ,मनीष, राजकुमारी ,संजय रवानी, मंगलेश्वर द्विवेदी, गिरीश नामदेव, राजकुमार गुप्ता ,सतीश कुमार सिंह, शिव कुमार यादव ,भवानी जायसवाल अन्य लोग उपस्थित रहे ।