♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

महासंपर्क अभियान लोक सभा क्षेत्र रायगढ़ ….. विधानसभा और बूथ लेबल पर ….30 जून 2023 तक चलने वाले अभियान के प्रभारियों की सूची ….सारंगढ़ जिले के ….विधान सभा और लोकसभा वार महा संपर्क अभियान 

 

सारंगढ़।

केंद्र के मोदी सरकार के लगातार बेमिसाल 9 साल पूर्ण होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार पुरे देश भर में *30मई से 30जून तक चलने वाली महासंपर्क अभियान* के रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी माननीय श्री कृष्णा राय जी व सह प्रभारी माननीय श्री जगन्नाथ पाणीग्रही जी ने संयुक्त रूप से *लोकसभा ,विधानसभा व बूथ स्तर स्तर* पर चलने वाली विभिन्न अभियानों /गतिविधियों के लिए अजय गोपाल जिला भाजपा महामंत्री को जिला संयोजक एवं श्रीमती केराबाई मनहर (पूर्व विधायक )को विधानसभा प्रभारी के रूप में नियुक्त करते हुए,विधानसभा स्तर पर अलग अलग अभियानों /गतिविधियों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गयी है, जो इस प्रकार है
(1)सम्पर्क से समर्थन (लोकसभा स्तरीय )–श्री राम कृष्ण नायक
(2)विशाल जनसभा (लोकसभा स्तरीय )–कु कामदा जोल्हे
(3)प्रेस वार्ता (लोकसभा स्तरीय )-श्री अरविन्द हरिप्रिया
(4)प्रबुद्ध सम्मेलन (लोकसभा स्तरीय )-श्री भुवन लाल मिश्रा
(5)सोशल मिडिया इंफलुएंसर मिट (लोकसभा स्तरीय )–श्री मनोज लहरे
(6)व्यापारी सम्मेलन (लोकसभा स्तरीय )–श्री अमित अग्रवाल
(7)विकास तीर्थ (लोकसभा स्तरीय )-श्री टिकाराम पटेल
(8)वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भोजन एवं चर्चा (विधानसभा स्तरीय )-श्री शमशेर सिंह
(9)संयुक्त मोर्चा सम्मेलन (विधानसभा स्तरीय )-श्री अरविन्द खटकर
(10)लाभार्थी सम्मेलन (विधानसभा स्तरीय )-श्री पुनीत राम चौहान
(11)योगा दिवस (विधानसभा स्तरीय )-श्री कुलकीत चंद्रा
(12)प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेस (बूथ स्तरीय )- श्री अजय नायक
(13)घर घर सम्पर्क अभीयान (20 जून से 30 जून, बूथ स्तरीय ) श्री दीनानाथ खूंटे /

उमक्ताश्य की जानकारी अजय गोपाल जिला संयोजक
महा जनसंपर्क अभीयानके द्वारा दी गई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close