
ब्रेकिंग न्यूज़::भाजपा नेता व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गिरफ्तार.. ऑफिस में घुसकर तहसीलदार से गाली गलौज करने का मामला..
अनूप बड़ेरिया
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व वर्तमान में भरतपुर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा को तहसील कार्यालय में घुसकर तहसीलदार के साथ गाली गलौज करने व शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। ऐसा लगता है कि 15 साल सत्ता में रहने व सरकार बदलने के बाद भी कुछ मदमस्त भाजपाइयों में सत्ता की हनक अभी तक गई नहीं है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार एमसीबी जिला के भरतपुर के प्रभारी तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव ने थाने में शिकायत देकर बताया कि 1 जून 2023 को वह शाम लगभग 6:30 बजे न्यायालयीन प्रकरण निपटाने के बाद एसडीएम कार्यालय में निर्वाचन संबंधित कुछ कार्य कर रहे थे। तभी जनकपुर निवासी जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा पिता स्वर्गीय शिवदीन मिश्रा बिना अनुमति के अंदर घुस कर अश्लील गालियां देते हुए बोला कि तुम मेरा फोन नहीं उठाते हो, बड़े अधिकारी अपने आपको मानते हो तुम्हारी औकात क्या है, हमारे दिन आने दो, हमारी पार्टी सत्ता में आएगी तो मैं तुमको बताऊंगा यह कहकर गाली गलौज करते हुए अभद्रतापूर्वक व्यवहार किया। प्रभारी तहसीलदार की शिकायत पर पुलिस ने भादवि की धारा 452, 294, 353, 189, 506, 186 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।