
छत्तीसगढ़ कोलता समाज आंचलिक सभा पुसौर का हुआ निर्विरोध निर्वाचन ……. शपथ ग्रहण समारोह रामचण्डी मंदिर तुरंगा में सम्पन्न…..अध्यक्ष जगन्नाथ प्रधान सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने लिए समाज हित मे कार्य करने हेतु शपथ
*समाज के प्रमुख पदाधिकारी , गणमान्य नागरिक सहित सैकड़ो लोगों की रही उपस्थिति*
पुसौर- छत्तीसगढ़ कोलता समाज विकास खंड पुसौर मे निर्वाचन कार्य निर्विवाद सम्पन्न होने के उपरांत निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण रामचण्डी मंदिर परिसर तुरंगा मे सम्पन्न हुआ । इसके पहले निर्वाचन अधिकारी श्री बैकुंठ गुप्ता सह निर्वाचन अधिकारी श्री गुणमणी गुप्ता और मायाराम गुप्ता ने प्रत्येक गाव से ग्राम प्रतिनिधि का चयन कर शाखा सभा का चुनाव निर्विरोध संम्पन्न किये तथा आचंलिक सभा पुसौर का भी निर्वाचन कुशलता पुर्वक सम्पन्न करवाने के उपरांत शनिवार 3 जून को रामचण्डी मंदिर परिसर तुरंगा में तीनो स्तर का एक दिव्य और भव्य शपथ ग्रहण समारोह एक साथ आयोजित किया गया । सर्व प्रथम समाज के ईष्ट देवी श्री श्री रणेश्वर रामचण्डी की पूजा वंदना विधि विधान से किया गया तद पश्चात निर्वाचन अधिकारी श्री गुप्ता जी द्वारा समाज के प्रमुख लोगो को मंच पर आमन्त्रित किया गया पश्चात सभी लोगों का पुष्प गुच्छ से स्वागत उपरांत कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। समाज के एकता व संगठन के संबंध में संक्षिप्त उद्बोधन के पश्चात शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया जिसमें चन्द्रशेखर भोय जी एव शुक्लाम्बर गुप्ता जी द्वारा पहले सात पल्ली के पदाधिकारीयो एव ग्राम प्रतिनिधि का शपथ ग्रहण कराया गया पश्चात शाखा सभा के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया गया ।
उद्बोधन कार्यक्रम में सर्व प्रथम श्रीमती संगीता गुप्ता बतौर जिला पंचायत सदस्य रायगढ़ ने संबोधित करते हुए युवा वर्गो में नशा के प्रति लत को छुड़वाने एव समाजिक एकता पर अपनी बात रखी , लोचन प्रधान छिछौर उमरिया , मुरलीधर प्रधान संभागीय महामंत्री , मंगल प्रधान पडिगाव, रत्थु गुप्ता वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, तुलाराम साहा पुर्व निर्वाचन अधिकारी बरमकेला
ब्रजेश गुप्ता संभागीय अध्यक्ष ,चन्द्रशेखर भोय वरिष्ठ समाजसेवी द्वारा समाज में एकता बनाने व सामाजिक गतिविधि को मजबुत करने संबंधित बातो को समावेश करते हुये संबोधित किया गया ।आंचलिक सभा पुसौर के 84 ग्रामो में कोलता समाज के लोग निवासरत है जिनकी कुल जनसंख्या लगभग 30 हज़ार के आसपास है जो आने वाले समय मे संगठन को मजबूत कर विभिन्न क्षेत्रों में अपने समाज को आगे बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है । अंत में जगन्नाथ प्रधान आंचलिक सभा अध्यक्ष द्वारा समाज हित में कार्य करने के साथ ,शिक्षा व सामाजिक गतिविधि को मजबुत करने संबंधित बातो को समाहित कर आभार व्यक्त किया गया ।
*इनकी रही प्रमुख उपस्थिति*
इस कार्यक्रम में श्री ब्रजेश,गुप्ता संभागीय अध्यक्ष, श्री रत्थु गुप्ता, श्री तुलाराम साहा, श्रीमती संगीता गुप्ता जिला पंचायत सदस्य, श्री प्रमोद गुप्ता, श्री मुरलीधर प्रधान संभागीय महामंत्री, श्री गोविन्द प्रधान ,तमनार अंचल के अध्यक्ष एव सभी पदाधिकारी, तुलाराम साहा पुर्व निर्वाचन अधिकारी, चन्द्रशेखर भोय, मंगल प्रधान,श्री गुरुचरण गुप्ता उपाध्यक्ष आंचलिक सभा पुसौर,श्री गुरुदेव गुप्ता सचिव आंचलिक सभा पुसौर,श्री आद्याराम गुप्ता कोषाध्यक्ष आंचलिक सभा पुसौर,श्री मुरलीधर गुप्ता सह सचिव आंचलिक सभा पुसौर,श्री शौकीलाल गुप्ता अध्यक्ष शाखा सभा पुसौर रमेश गुप्ता अध्यक्ष शाखा सभा डूमरमुडा, श्री सुरेश गुप्ता अध्यक्ष शाखा सभा जकेला, श्री शुक्लाम्बर गुप्ता अध्यक्ष शाखा सभा महलोई,श्री दुष्यंत कुमार गुप्ता अध्यक्ष शाखा सभा तेतला,श्री अवधेश गुप्ता अध्यक्ष शाखा सभा छिछौर उमरिया , श्री देवार्चन भोय अध्यक्ष शाखा सभा पडिगाव , प्रत्येक शाखा के उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, ग्राम प्रतिनिधि, समाज के प्रमुख ,कर्मचारी वर्ग सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे अंत में सभी समाज के प्रति दृढ़ और कृत संकल्पित होकर काम करने की पवित्र विचार के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।